श्रीनगर/रांची : कश्मीर में भारी हिमपात से कई स्थानों पर हिमस्खलन की घटनाएं हुई हैं जिसकी चपेट में बटालिक सेक्टर में भारतीय सेना का एक पोस्ट आ गया है. जानकारी के अनुसार इस घटना में पांच सैनिक बर्फ में दब गये हैं, जिनमें से तीन सैनिकों की मौत की खबर है.शहीद हुए तीनों जवान झारखंड के रहने वाले हैं. बर्फ में दबे दो सैनिक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
शहीद हुए जवान में रांची के रहने वाले हवलदार प्रभुदेव शायु किरके,पाकुड़ के रहने वाले लांस नायक बिहारी मरांडी एवं रांची के रहने वाले सिपाही कुलदीपलकड़ा शामिल हैं.
43 वर्षीयप्रभुदेवशायु किरके रांची के सिमना गांव,34वर्षीय बिहारी नायक पाकुड़ के हिरणपुर के रामनाथपुर के रहने वाले थे, जबकि22वर्षीय कुलदीप लकड़ा रांची के बिशाखा तंगा के रहने वाले थे.
प्रभुदेवशायु किरकेकी पत्नी का नाम सुचेता किरके है.बिहारी मरांडी के पिता का नाम बब्बन मरांडी है एवं कुलदीप लकड़ा की मां का नाम गोरोती कुजूर है.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के तीन जवानों की शहादत पर कहा है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा और सरकार उनके परिजनों की हर संभव मदद करेगी.
इस संबंध में भारतीय सेना के उधमपुर मुख्यालय के नॉर्दर्न कमांड ने जानकारी दी कि अभूतपूर्व हिमपात के कारण हिमस्खलन की कई घटनाएं हुईं, जिसमें बटालिक सेक्टर में स्थित एक सैन्य चौकी मलबे के नीचे दब गयी. मलबे में दबे पांच जवानों में से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि आज सुबह बर्फ में दबे तीन जवानों के शवों को निकाला गया.