नयी व्यवस्था में कॉरपोरेशन को सभी जगह दुकानें उपलब्ध नहीं हाे पायेंगी. उत्पाद विभाग ने इस कारण से भी शराब से मिलनेवाले राजस्व के प्रभावित होने की आशंका जतायी है. इस कारण भी शराब के दाम में वृद्धि का फैसला लिया गया है.
Advertisement
राजस्व बढ़ाने के लिए उठाया कदम, झारखंड में 20 प्रतिशत तक महंगी होगी शराब
रांची: झारखंड में शराब के दाम में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी. सरकार के बिवरेज कॉरपोरेशन के माध्यम से खुदरा शराब बेचने के फैसले के बाद लाइसेंस फीस के रूप में होनेवाले नुकसान की भरपाई के लिए इसका दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में, […]
रांची: झारखंड में शराब के दाम में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी. सरकार के बिवरेज कॉरपोरेशन के माध्यम से खुदरा शराब बेचने के फैसले के बाद लाइसेंस फीस के रूप में होनेवाले नुकसान की भरपाई के लिए इसका दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में, राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों पर स्थित शराब की सभी दुकानों को बंद किया जाना है.
एमआरपी में वैट व उत्पाद कर : वर्तमान व्यवस्था की तरह शराब की एमआरपी निर्धारण में वैट व उत्पाद कर की राशि भी शामिल होगी. एमआरपी निर्धारण का फारमूला राजस्व पर्षद की ओर से अनुमोदित किया जायेगा. उत्पाद आयुक्त इस फारमूले के अनुरूप ही शराब की नयी दर निर्धारित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement