12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीआई करेगी बूटी छात्रा बलात्कार, हत्‍या कांड की जांच

रांची : बूटी मोड़ इलाके में एक इंजीनियरिंग की एक 19 वर्षीया छात्रा की कथित रुप से बलात्कार के बाद गला घोंटकर जलाकर की गयी निर्मम हत्या की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी.एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि छात्रा के परिजनों और छात्रों के अनुरोध को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर […]

रांची : बूटी मोड़ इलाके में एक इंजीनियरिंग की एक 19 वर्षीया छात्रा की कथित रुप से बलात्कार के बाद गला घोंटकर जलाकर की गयी निर्मम हत्या की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी.एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि छात्रा के परिजनों और छात्रों के अनुरोध को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज इस आशय का फैसला किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बूटी क्षेत्र में छात्रा की बलात्कार के बाद हुई जघन्य हत्या के मामले की जांच आज सीबीआई से कराने की मंजूरी दे दी.

मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध अब गृह मंत्रालय को भेजा जायेगा जहां से इसके बारे में अंतिम फैसला किया जायेगा. इससे पूर्व पिछले सप्ताह झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अपर पुलिस महानिदेशक आर के मल्लिक ने बताया था कि पुलिस कई टीमें बनाकर इस मामले की जांच कर रही है और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

शहर के बूटी मोड़ इलाके में एक मकान में रहकर समीप के रामटहल चौधरी इंजीनियरिंग कालेज में अध्ययन कर रही हजारीबाग की 19 वर्षीया छात्रा को अधजली अवस्था में 16 दिसंबर की सुबह उसके कमरे से बरामद किया गया था. उसे तत्काल राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था. बाद में पुलिस जांच में छात्रा को बलात्कार के बाद जलाकर मारने की पुष्टि हुई जिसके आधार पर तथा छात्रा के पिता के बायान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोषियों की तलाश की जा रही थी लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.

छात्रा के पिता ने बयान दिया था कि उनकी बेटी अपनी दूसरी बहन के साथ बूटी मोड़ इलाके में एक मकान में रहकर रामटहल चौधरी इंजीनियरिंग कालेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी, जबकि वह हजारीबाग में रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की नृशंस तरीके से बलात्कार के बाद धातु के तार से गला घोंटकर हत्या की गयी और फिर सबूत मिटाने के लिए उसे अपराधियों ने जला दिया. ज्ञातव्य है कि 16 दिसंबर, 2012 में दिल्ली में पैरामेडिकल की छात्रा निर्भया की चलती बस में बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel