11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : आज तक झारखंड में नहीं बंटी 9.5 लाख एकड़ भूदान की जमीन

अखिल भारतीय सर्व सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दी गयी जानकारी.

रांची.

महात्मा गांधी की ऐतिहासिक झारखंड यात्रा के शताब्दी वर्ष पर अखिल भारतीय सर्व सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की दो दिवसीय बैठक कांके स्थित बदलाव इंस्टीट्यूट के सभागार में हुई. अध्यक्षता सर्व सेवा संघ (अखिल भारत सर्वोदय मंडल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य पटनायक ने की. बैठक में जानकारी दी गयी कि महात्मा गांधी आठ और नौ अगस्त 1925 को रांची आये थे. गांधीजी के विचारों से प्रेरित भूदान आंदोलन ने आजादी के बाद देश भर में सामाजिक क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया था. आचार्य विनोबा भावे के नेतृत्व में करीब 48 लाख एकड़ भूमि का दान मिला था, जिनमें से 14.5 लाख एकड़ भूमि केवल झारखंड से थी. लेकिन, भूदान आंदोलन के 74 वर्ष बीत जाने के बाद भी झारखंड में लगभग 9.5 लाख एकड़ भूमि का वितरण नहीं हो पाया है.

असम सरकार ने भूदान अधिनियम को समाप्त कर दिया

बताया गया कि महाराष्ट्र, तेलंगाना व असम समेत कई राज्यों में भूदान भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त, अधिकारी वर्ग द्वारा कब्जा और कानूनी अनदेखी की घटनाएं सामने आयी हैं. असम सरकार ने तो भूदान अधिनियम को ही समाप्त कर दिया है, जो चिंता का विषय है. प्रमुख वक्ताओं में अध्यक्ष आदित्य पटनायक, प्रबंधक ट्रस्टी महादेव विद्रोही, महामंत्री डॉ आनंद किशोर, विभिन्न राज्यों के सर्वोदय मंडल अध्यक्ष एवं कार्यसमिति के विभिन्न लोग एवं आमंत्रित अतिथि शामिल थे. अंत में झारखंड आंदोलन के प्रणेता पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया गया. बैठक में महादेव भाई, आबा कांबले, डॉ विश्वनाथ आजाद, डॉ आनंद किशोर, रामावतार गुप्ता, गीतांजलि पटनायक, विनोद भाई, डॉ मनोज कुमार, चंद्रभूषण, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, मधुकर व गांधीवादी बसंत हेतमसरिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel