18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक: सरकारी विद्यालयों की स्थित सुधारने की पहल, आराधना पटनायक ने कहा निजी स्कूलों का सहयोग जरूरी

रांची: राजधानी के निजी स्कूलों को सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की जवाबदेही सौंपी जायेगी. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से प्रायोगिक तौर पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में सोमवार को प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय सभागार में राजधानी के निजी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ विभागीय सचिव […]

रांची: राजधानी के निजी स्कूलों को सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की जवाबदेही सौंपी जायेगी. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से प्रायोगिक तौर पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

इसी सिलसिले में सोमवार को प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय सभागार में राजधानी के निजी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ विभागीय सचिव अाराधना पटनायक की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस तरह की पहली बैठक में सरकारी विद्यालयों के साथ शिक्षकों और बच्चों का एक्सचेंज प्रोग्राम चलाने का निर्णय लिया गया. श्रीमती पटनायक ने कहा कि सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निजी स्कूलों का सहयोग जरूरी है. इससे शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार भी लाया जा सकता है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्र ने भी सभी प्राचार्यों से एडोप्शन कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के एक्सचेंज कार्यक्रम कई जगहों पर चलाये जा रहे हैं. झारखंड में पहली बार ऐसी योजनाएं बनायी गयी हैं. जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि कई सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संरचना की काफी कमी है. निजी स्कूल प्रबंधन की ओर से अंगीकृत किये जानेवाले विद्यालयों का सर्वांगीण विकास भी किया जायेगा. इससे शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार भी हो सकेगा. बैठक में सीबीएसइ से संबद्ध 32 और आइसीएसइ से संबद्ध नौ स्कूलों के प्राचार्यों ने हिस्सा लिया.
निजी स्कूलों को दी गयी सरकारी स्कूलों की जिम्मेवारी
स्कूल का नाम सरकारी विद्यालय
डीपीएस अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल
जेवीएम श्यामली मध्य विद्यालय हिनू यूनाईटेड
कैराली स्कूल मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर
डीएवी बरियातू मध्य विद्यालय बरियातू
डीएवी कपिलदेव मारवाड़ी बालिका उच्च विद्यालय अपर बाजार
डीएवी हेहल मध्य विद्यालय बजरा, बरियातू
डीएवी आलोक पुनदाग मध्य विद्यालय पुनदाग
डीएवी गांधीनगर प्रारंभिक विद्यालय गांधीनगर
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मध्य विद्यालय चुटिया रांची
ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना मध्य विद्यालय तेतरी, नामकुम
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड मध्य विद्यालय हातमा
डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 मध्य विद्यालय न्यू एसटी धुर्वा
फिरायालाल पब्लिक स्कूल बालकृष्णा उच्च विद्यालय
गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल मध्य विद्यालय हिंंदपीढ़ी
लेडी केसी राय मेमोरियल स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलता, कांके
मनन विद्या, डुमरदगा मध्य विद्यालय बुटी
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय असरंडे
सरला बिरला पब्लिक स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिलौंग, नामकुम
लाला लाजपत राय बाल मंदिर मध्य विद्यालय डिबडीह
सफायर इंटरनेशनल स्कूल मध्य विद्यालय तुपुदाना
संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल जयपुर मध्य विद्यालय नगड़ी, साहेर
स्टार इंटरनेशनल स्कूल रांची मध्य विद्यालय साहेर
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल मध्य विद्यालय कोकर
टॉरियन वर्ल्ड सिटी मध्य विद्यालय डुडीगढ़ा
टेंडर हर्ट सेकेंडरी स्कूल मध्य विद्यालय आरके मिशन डुंगरी
विकास विद्यालय नेवरी मध्य विद्यालय बीआइटी मेसरा
विवेकानंद विद्या मंदिर टीभीएस उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल मध्य विद्यालय रातू
डीएवी नंदराज केएम मल्लिक मध्य विद्यालय लालपुर
विद्या विकास पब्लिक स्कूल मध्य विद्यालय बोड़ेया
लाला लाजपत राय मिडिल स्कूल प्राथमिक विद्यालय उर्दू और हिंदी, कडरू
बिशप वेस्टकॉट ब्वायज स्कूल मध्य विद्यालय चर्च रोड
संत जेवियर स्कूल मारवाड़ी उच्च सह प्लस 2 विद्यालय
संत अंथोनी स्कूल एसएस बालिका उच्च विद्यालय डोरंडा
संत थॉमस स्कूल मध्य विद्यालय ओल्ड एसटी धुर्वा
सेक्रेड हर्ट स्कूल मध्य सह उच्च विद्यालय हटिया
संत फ्रांसिस स्कूल मध्य विद्यालय हरमू हाउसिंग कॉलोनी
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल मॉडल उच्च विद्यालय बीएमपी डोरंडा
संत माइकल स्कूल जाजपुर मध्य विद्यालय टिकराटोली
लोरेटो कॉन्वेंट मध्य विद्यालय बीएमपी डोरंडा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें