35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

7th JPSC Exam : JPSC ने की घोषणा, 12 सितंबर को होगी 7वीं सिविल सेवा की PT परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने आज बुधवार को 7वीं सिविल सेवा की पीटी की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी. 12 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा (JPSC PT Exam 2021) आयोजित की जायेगी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस (corona guidelines) का पालन कर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

7th JPSC Exam Date, रांची न्यूज : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा 7वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गयी है. प्रारंभिक परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जायेगी. कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन कर जेपीएससी की पीटी (JPSC PT) की परीक्षा आयोजित होगी. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछली परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी.

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने आज बुधवार को 7वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख जारी कर दी है. आपको बता दें कि सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पहले 2 मई को होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी. अब नयी तारीख की घोषणा की गयी है.

Also Read: झारखंड में सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोपियों को रिमांड पर लेगी रांची पुलिस, सिविल कोर्ट में दिया आवेदन

12 सितंबर को जेपीएससी पीटी की परीक्षा (JPSC PT Exam 2021) दो पालियों में होगी. दो-दो घंटे की इस परीक्षा में हर पत्र में दो सौ अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कुल पदों के लगभग 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा के माध्यम से मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा. आपको बता दें कि झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने केंद्र व राज्य सरकार के सभी आयोगों, प्राधिकारों द्वारा परीक्षा आयोजित किए जाने की मंजूरी दी है. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ये परीक्षा आयोजित की जायेगी.

Also Read: Train News : झारखंड के संताल के यात्रियों का सफर होगा आसान, अब रोजाना चलेगी जसीडीह दुमका ट्रेन,ये है अपडेट

उप समाहर्ता के 44 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 40 पद, जिला समादेष्टा के 16 पद, कारा अधीक्षक के 02 पद, सहायक नगर आयुक्त/कार्यपालक पदाधिकारी/विशेष पदाधिकारी के 65 पद, झारखंड शिक्षा सेवा वर्ग-2 के 41 पद, अवर निबंधक-निबंधन के 10 पद, सहायक निबंधक-सहकारिता के 06 पद, सहायक निदेशक-सामाजिक सुरक्षा के 02 पद, जिला नियोजन पदाधिकारी के 09 पद एवं प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.

Also Read: JAC Board 10th,12th result 2021 : झारखंड में मैट्रिक-इंटर के रिजल्ट में त्रुटि को लेकर JAC चेयरमैन का घेराव

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें