इसके बाद भी नहीं सुधरे तो शांति सभा दोषियों को अपने स्तर से दंड दे सकती है. शांति सभा कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगी. उग्रवादियों से क्षेत्र से मुक्त करने के लिए शांति सभा के सदस्यों ने गांवों में दागी युवकों को संरक्षण न देने के लिए स्वयं जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया. बैठक के दौरान क्षेत्रीय लोकल गैंग के आठ दागी युवकों को शांति सभा में प्रस्तुत किया गया. जिन्हें सभा ने सुधरने का एक मौका दिया है. साफ कहा कि अंतिम चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरे, तो शांति सभा अपने स्तर से कार्रवाई करने से बाज नहीं आयेगा. क्षेत्र में अपराध कतई स्वीकार नहीं होगा.
Advertisement
तिलमा : क्षेत्र को उग्रवाद मुक्त बनाने की पहल
खूंटी. उग्रवादी व अापराधिक गतिविधि में शामिल युवकों को सुधारने व गांव में प्रवेश न देने के बाबत जागरूकता को लेकर बुधवार को खूंटी के तिलमा गांव में ग्रामीणों की एक सभा हुई. इस सभा में तिलमा सहित आसपास के कुल 44 गांवों के शांति सभा के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. क्या हुई बैठक […]
खूंटी. उग्रवादी व अापराधिक गतिविधि में शामिल युवकों को सुधारने व गांव में प्रवेश न देने के बाबत जागरूकता को लेकर बुधवार को खूंटी के तिलमा गांव में ग्रामीणों की एक सभा हुई. इस सभा में तिलमा सहित आसपास के कुल 44 गांवों के शांति सभा के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
क्या हुई बैठक में
बैठक में ग्रामीणों ने उग्रवादी गतिविधि में शामिल युवकों की पहचान करने व गांव में शरण न देने का निर्णय लिया है. ऐसे युवकों की पहचान शांति सभा की बैठक में की गयी. निर्णय लिया गया कि ऐसे युवकों को सुधरने का शांति सभा एक मौका देगी. इसके बाद भी नहीं सुधरे तो दागी युवकों को पकड़ कर ग्राम सभा पुलिस के हवाले करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement