रांची : प्रत्युषा बनर्जी की मौत के बाद उनके पिता शंकर बनर्जी ने पहली बार फेसबुक में पोस्ट अपडेट किया है. शुक्रवार रात 12.33 बजे लिखे पोस्ट में उन्होंने अपने कई फेसबुक फ्रेंड्स से मदद की गुहार लगायी है.
शंकर बनर्जी ने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि इसे इतना ज्यादा शेयर करो कि आगे कभी भी किसी बेटी के साथ ऐसा न हो पाये. कोई भी शैतान किसी मासूम को तकलीफ देने के बारे में सोचने से पहले ही दम घुटने से मर जाये. इस पर कई लोग उन्हें सांत्वना भी दे रहे हैं. इनके इस पोस्ट को परिवार के सदस्य, दोस्त सभी सपोर्ट कर रहे हैं.
