Advertisement
ठेकेदार से छीने 6.50 लाख
पंडरा. एसबीआइ से रुपये निकाल कर लौट रहे थे भागने के दौरान सुडिंल में गिरे बाइक सवार अपराधी, बाइक छोड़ रुपये लेकर भागे रुपये छीनने के बाद भाग रहे अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले रांची :पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील चौक के समीप अपराधियों ने लातेहार जेएमएम के जिला अध्यक्ष और […]
पंडरा. एसबीआइ से रुपये निकाल कर लौट रहे थे
भागने के दौरान सुडिंल में गिरे बाइक सवार अपराधी, बाइक छोड़ रुपये लेकर भागे
रुपये छीनने के बाद भाग रहे अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले
रांची :पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील चौक के समीप अपराधियों ने लातेहार जेएमएम के जिला अध्यक्ष और पेशे से ठेकेदार लाल मोतीनाथ शाहदेव से 6.50 लाख रुपये छीन लिये. घटना शनिवार दिन के दो बज कर पांच मिनट की है. बाइक सवार दो अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद रातू की ओर भागने लगे. लाल मोतीनाथ शाहदेव ने अपराधियों का पीछा किया.
उन्होंने अपने रिवाल्वर से भाग रहे अपराधियों पर फायरिंग भी की. इस दौरान अपराधी रातू के सुडिंल में बाइक सहित एक गड्डे में गिर गये. बाद में दोनों अपराधी बाइक छोड़ वहां से भाग गये. सूचना मिलने पर वहां पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना में प्रयुक्त बाइक चोरी की है या किसी अन्य की है. पुलिस को भाग रहे अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
कोतवाली एएसपी अंशुमान कुमार के अनुसार लाल मोतीनाथ शाहदेव मूल रूप से लातेहार जिला के सिकनी के रहनेवाले हैं. वे पंडरा एसबीआइ से रुपये निकाल कर वापस लातेहार लौट रहे थे.
इसी दौरान वे झिरी मोड़ के समीप एक सीमेंट की दुकान में किसी काम से रुके. दुकान से निकलने के बाद वे जैसे ही लातेहार जाने के लिए कार को पीछे किया, सीट पर रुपये से भरे बैग लेकर अपराधी भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी शुरू की, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement