रांची : रांची स्थित सफायर इंटरनेशनल स्कूलों में एक बच्चे की रहस्यमयी मौत के बाद प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. जिला पुलिस द्वारा तैयार की गयी यह एडवाइजरी सभी अवासीय और डे स्कूलों को भेजा जायेगा. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सफायर की घटना ने शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में बच्चोंकीसुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है.
रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि एडवाइजरी छात्रों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए भेजा गया है. यह सभी अवासीय और निजी विद्यालयों को भेजा जायेगा और इसे कड़ाई से लागू किया जायेगा.गाइडलाइन में हॉस्टल व कैम्पस में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए कैम्पस में निगरानी व्यव्स्था को दुरूस्त करने के लिए कहा गया है.
एडवाइजरी में खासतौर से रात को सुरक्षा गार्डो के गतिविधियों पर निगरानी, सीसीटीवी कैमरा का इंस्टालेशन और कंट्रोल रूम से सभी की निगरानी सुनिश्चित किया जायेगा. गाइडलाइन में शिक्षकों का छात्रों के प्रति क्या व्यवहार है उस पर भी निगरानी रखने के लिए निर्देश दिया गया है. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि बच्चों के आउटडोर मूवमेंट पर निगरानी रखा जाये.
