उनके मोबाइल पर कंपनी से फोन आया, जिस पर उन्हे किसी जरूरी काम से कंपनी बुलाया गया. वह अपनी बाइक (जेएच05जे-5363)से जेम्को कंपनी जाने के लिए निकले. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही आइ-टेन कार (जेएच05एबी-5360) ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. इससे मंजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मौके से भाग रहे कार सवार को आस पास के लोगों ने कुछ दूर जा कर पकड़ा. मंजीत सिंह का दो बेटी और एक बेटा है. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मंजीत सिंह के फोन से एक व्यक्ति ने उसके घर पर फोन कर घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिवार के लोग और कंपनी के कर्मचारी सभी टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली.
सूचना मिलने के बाद जेम्को कंपनी के सिक्युरीटी चीफ राजेश सिन्हा, सीनियर जीएम जेके सिंह सहित कई अधिकारी टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे. वहीं समाज के सीजीपीसी प्रधान इंद्रजीत सिंह, पटना तख्त के वरीय उपाध्याक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, तरसेम सिंह सहित कई सदस्य मौके पर पहुंच कर घटना की निंदा की. साथ ही टेल्को थाना प्रभारी से घटना के संबंध में मुआवजा को लेकर चर्चा किये.