31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में कोरोना से 700 लोगों की मौत, एक दिन में रिकॉर्ड 1,03,818 नमूनों की हुई जांच

Coronavirus in Jharkhand: कोरोना वायरस के संक्रमण से झारखंड में 700 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमित लोगों की संख्या 82,543 हो गयी है.

रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण से झारखंड सरकार का स्वास्थ्य विभाग जी-जान से लड़ रहा है. महज 24 घंटे में राज्य के एक लाख से अधिक लोगों के सैंपल की जांच की गयी. राज्य में कोरोना के संक्रमण से 700 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 82,543 हो गयी है. सुकून की बात यह है कि राज्य में एक्टिव केस की संख्या धीरे-धीरे घटती जा रही है.

सुबह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,03,818 नमूनों की जांच की गयी. इससे पूर्व एक बार राज्य में 24 घंटों में 1.60 लाख (एक लाख 60 हजार) नमूनों की जांच की गयी थी. श्री कुलकर्णी ने कहा कि 11 जिलों में जांच का विशेष अभियान चलाया गया, जबकि सरकार पहले सभी 24 जिलों में भी जांच का विशेष अभियान चला चुकी है.

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 700 हो गयी. मंगलवार को संक्रमण के 1,126 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 82,543 हो गयी.

Also Read: Jharkhand By Election 2020: बिहार विधानसभा के साथ बेरमो में होगा उपचुनाव के लिए मतदान, सीआरपीएफ की भी होगी तैनाती

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 12 और मरीजों की मौत हो गयी. इनमें से पांच रांची के, तीन पूर्वी सिंहभूम एवं दो बोकारो के मरीज हैं. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 1,126 नये मामले दर्ज किये गये. राज्य के 82,543 संक्रमितों में से 70,024 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. 11,819 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है.

बुधवार (30 सितंबर, 2020) को स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार के जो आंकड़े जारी किये हैं, उसमें कहा गया है कि एक दिन में 52,975 लोगों के सैंपल लिये गये. इनमें से 54,416 नमूनों की जांच की गयी. 1,126 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जबकि 53,290 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. एक दिन में 1,421 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये, जबकि 12 लोगों की कोरोना के संक्रमण की वजह से मौत हो गयी.

Also Read: Indian Railways/IRCTC News : हटिया और रांची से जयनगर एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत 10 जोड़ी ट्रेनें चलाने जा रहा है भारतीय रेलवे

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें