रांची : स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज धनबाद व एमजीएम जमशेदपुर के लिए 76 डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है. इनकी नियुक्ति सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर के लिए की गयी है.
इससे संबंधित अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग ने 15 दिसंबर को जारी कर दी गयी है. चिकित्सकों को दो दिनों के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. चिकित्सकों का चयन विभाग की चयन समिति की अनुशंसा के आलोक में किया गया है. इनकी नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गयी है.