13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड पंचायत चुनाव : आखिरी चरण में 78 प्रतिशत वोट पड़े

रांची :झारखंड में पंचायत चुनाव के मतदान का चौथा और आखिरी चरण आज अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया. इस चरण के म तदान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह था. सुबह 11 बजे तक औसतन 39 प्रतिशत मतदान हुआ है. चतरा जिले में सर्वाधिक 51.29 प्रतिशत […]

रांची :झारखंड में पंचायत चुनाव के मतदान का चौथा और आखिरी चरण आज अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया. इस चरण के म तदान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह था. सुबह 11 बजे तक औसतन 39 प्रतिशत मतदान हुआ है. चतरा जिले में सर्वाधिक 51.29 प्रतिशत मतदान हुआ है.

इस चरण में जिला परिषद की 97, पंचायत समिति की 932 व मुखिया के 748 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किया गया है. आज 13 जिलों के 41 प्रखंडों में वोटिंग हो रही है. सुबह सुबह शांतिपूर्ण मतदान जारी है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार है. वोटिंग तीन बजे तक होगी.

बुंडू, तमाड़, राहे व सोनाहातू प्रखंडों में भी वोट डाले जायेंगे. इस दौरान गड़बड़ी होने पर कंट्रोल रूम के नंबर 9234301470 पर िनर्वाचन आयोग से किसीभी समय शिकायतकी जा सकती है.
अंतिम चरण में 9291 वार्ड सदस्य, 748 मुखिया, 932 पंचायत समिति सदस्य और 93 जिला परिषद सदस्यों के पद के लिए कुल 9291 मतदान केंद्रों में वोट डाले जायेंगे.
इन सीटों के लिए वार्ड सदस्य के 18455, मुखिया के 5651, पंचायत समिति सदस्य के 4453 और जिला परिषद के 807 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि सभी जिलों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था पर भी आयोग की लगातार नजर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel