Advertisement
कार्डियोलॉजी विंग में नहीं मिले चिकित्सक
रांची: रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में सोमवार को निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने निरीक्षण किया. वह सुबह 9.30 बजे कार्डियोलॉजी विंग में पहुंच गये थे. वहां सफाई कार्य चल रहा था. कर्मचारी कमरों को बंद कर सफाई कर रहे थे. उन्होंने सफाई कर्मचारियों को कार्यावधि से पूर्व सफाई करने का निर्देश दिया. निदेशक ने निरीक्षण […]
रांची: रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में सोमवार को निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने निरीक्षण किया. वह सुबह 9.30 बजे कार्डियोलॉजी विंग में पहुंच गये थे. वहां सफाई कार्य चल रहा था. कर्मचारी कमरों को बंद कर सफाई कर रहे थे. उन्होंने सफाई कर्मचारियों को कार्यावधि से पूर्व सफाई करने का निर्देश दिया. निदेशक ने निरीक्षण के क्रम में देखा कि कई चिकित्सक अस्पताल में नहीं थे़ इसके बाद उन्होंने उपस्थिति पुस्तिका मंगाकर सभी डॉक्टरों को अनुपस्थित किया. कहा कि विभागाध्यक्ष से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
लाइब्रेरी का भी निरीक्षण
निदेशक कार्डियोलाॅजी विंग में निरीक्षण करने के बाद लाइब्रेरी देखने गये. विद्यार्थियों के बैठने एवं पुस्तकालय में पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की. लाइब्रेरी के कर्मचारियों को लाइब्रेरी में अपडेट पुस्तकों मंगाने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि शासी परिषद की बैठक में एमबीबीएस की 250 सीट पर सहमति बनने के बाद निदेशक उसके हिसाब से आधारभूत संचरना का निरीक्षण करने गये थे.
समय से सफाई करें कर्मी
कार्डियोलॉजी में सुबह 9.30 बजे निरीक्षण करने गया था. वहां उस समय सफाई का कार्य चल रहा था. चिकित्सकों को अबसेंट कर दिया है. सफाई कर्मचारियों से समय से पूर्व सफाई करने के लिए कहा गया है.
डाॅ बीएल शेरवाल, निदेशक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement