घटना के बाद विधायक की पत्नी ने मामला दर्ज कराया है. विधायक पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने, मानसिक प्रताड़ना देने, एक महिला जनप्रतिनिधि और एक झामुमो नेता की पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है.
पुत्र ने की बकझक : जानकारी के अनुसार, विधायक शशि भूषण सामाड अपने समर्थकों के साथ रेस्टोरेंट में भोजन कर रहे थे. इसी दौरान वहां उनकी दोनों बेटियां सुशीला सामड व शीला सामाड पहुंची. विधायक ने दोनों बेटियों से पूछा कि तुम लोग यहां क्यों आयी हो. दोनों बेटियों ने कहा कि हम भी खाना खाने आये हैं. आरोप है कि इस क्रम में विधायक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. अपने बॉडीगार्ड की बंदूक लेकर दोनों को मारने का प्रयास किया. उन्हें बाल पकड़ कर घसीटा. सूचना मिलने के बाद विधायक के बेटे रवि शंकर सामाड भी रेस्टोरेंट पहुंचे. विधायक से बकझक की और वाहन का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद विधायक की पत्नी आसाई सामाड अपनी दोनों बेटियों को लेकर थाने पहुंची. मामला दर्ज कराया. आसाई सामाड ने आरोप लगाया है कि उनके पति अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. आरोप लगाया है कि उनके पति विधायक शशि भूषण सामाड का दो महिलाओं के साथ अवैध संबंध है. इनमें एक जनप्रतिनिधि और दूसरी झामुमो नेता की पत्नी है.
पत्नी ने दर्ज कराया मामला