21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमजान का पवित्र महीना कल से शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

रांची : राजधानी सहित देश के किसी भी हिस्से में बुधवार को रमजानुल मोबारक का चांद नजर नहीं आया. इसकी पुष्टि कर ली गयी है. इस कारण शुक्रवार को रमजानुल मोबारक की पहली तारीख होगी. गुरुवार को बाद नमाज तरावीह शुरू हो जायेगी. दारूल कजा इमारत शरिया के काजी शरीयत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने […]

रांची : राजधानी सहित देश के किसी भी हिस्से में बुधवार को रमजानुल मोबारक का चांद नजर नहीं आया. इसकी पुष्टि कर ली गयी है. इस कारण शुक्रवार को रमजानुल मोबारक की पहली तारीख होगी. गुरुवार को बाद नमाज तरावीह शुरू हो जायेगी.
दारूल कजा इमारत शरिया के काजी शरीयत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने कहा कि चांद नजर नहीं आया, इसलिए 19 जून दिन शुक्रवार को रमजान उल मुबारक महीने की पहली तारीख है. श्री कासमी ने कहा कि करबला टैंक रोड स्थित इमारत शरिया के कार्यालय परिसर में उलमा, मुफ्ती और बुद्धिजीवियों की बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में कारी अलीमुदीन कासमी, मौलाना सिद्दीक मजाहिरी, मौलाना उबैदुल्ला कासमी, कारी जान मोहम्मद, कारी सोहैब, मौलाना रिजवान, मौलाना शौकत नोमानी, हाजी शकील अहमद व नजमुल आरफीन सहित अन्य उपस्थित थे.
रोजा कल से : दारुल कजा एदारे शरिया की बैठक बुधवार को मुख्य काजी शरीअत मुफ्ती आबिद हुसैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि राज्य में कहीं भी चांद नजर नहीं आया है. इसलिए शुक्रवार से रोजा शुरू हो जायेगा. बैठक में मुफ्ती अनवर नेजामी, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, सैयद नुरुल
ऐन बरकाती, सईद, मौलाना अलकमा शिबली, मुफ्ती एजाज हुसैन, मौलाना अब्दुल मोबिन सहित अन्य उपस्थित थे.
पांच जुमा पड़ेगा इस बार : इस बार रमजान माह में पांच जुमा पड़ेगा. पहला जुमा 19 को है. दूसरा 26, तीसरा तीन, चौथा दस व अलविदा जुमे की नमाज 17 जुलाई को अदा की जायेगी. संभवत: 17 जुलाई को चांद रात होगा और 18 को ईद उल फित्र मनायी जा सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रमजान के पवित्र महीने के शुक्रवार से आरंभ होने को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर कहा है कि रमजान का यह पवित्र महीना हर किसी के जीवन में खुशी व शांति लाये. उन्होंने कहा है कि यह पवित्र महीना सौहार्द्र और समाज के मेलजोल को बढाने वाला हो.
तरावीह की नमाज में इन बातों का ध्यान रखें
तरावीह की नमाज शुरू होने से पहले मसजिद अथवा जहां आप तरावीह पढ़ रहे हैं वहां एकत्रित हो जायें.
समय का खास ध्यान रखें.
मोबाइल का स्वीच ऑफ कर लें या साइलेंट कर लें.
पूरे ध्यान के साथ नमाज पढ़े. कुरान शरीफ की तिलावत करें.
घरों, मुहल्लों व आस पड़ोस को साफ रखें.
बे फिजूल की बातों व बेवजह समय को बरबाद न करे.
पांचों वक्त की नमाज समय के साथ पूरा करें.
कोई ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरों को कोई तकलीफ हो.
नमाज पढ़ने के दौरान बच्चों का खास ध्यान रखें.
ज्यादा से ज्यादा वक्त नेकी करने व कुरान शरीफ की तिलावत में लगायें.
शोर शराबे से दूर रहें और खुद भी ऐसा न करें.
गरीबों व जरूरतमंदों का खास ध्यान रखें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel