रांची : एचइसी के खाली क्वार्टरों का आवंटन जल्द शुरू होगा. नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. सबसे पहले स्थायी कर्मियों को क्वार्टर आबंटित किया जायेगा. इसके बाद ठेका मजदूरों को आवंटित किया जायेगा. क्वार्टर आवंटन को लेकर पूर्व में प्रबंधन ने स्थायी और ठेका कर्मियों से आवेदन मांगा था. इसकी संख्या करीब 400 के करीब है.
इन आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की गयी है. कर्मियों को सीडी टाइप, बी टाइप, ए टाइप, डी टाइप क्वार्टर आवंटित किया जायेगा. मालूम हो कि एचइसी में लंबे समय से करीब 500 क्वार्टर खाली है. इन क्वार्टरों के आवंटन नहीं होने से हर माह स्थायी कर्मियों को आवास भत्ता देना पड़ता है. इससे एचइसी को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
कई आवास क्षतिग्रस्त
एचइसी आवासीय परिसर में कई आवास क्षतिग्रस्त हैं. इसमें ना दरवाजा है और न ही खिड़की. आवास खाली होने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा दरवाजा और खिड़की उखाड़ दिया गया है.
आवास की स्थिति भी खराब है. रंग-रोगन नहीं होने के कारण दीवारें उखड़ रही हैं. वहीं सेक्टर थ्री में पंचमुखी मंदिर के आगे बी टाइप क्वार्टरों की स्थित बेहद खराब है. करीब 50 आवास ऐसे हैं जिसे प्रबंधन ने कंडम घोषित कर दिया है. इन आवासों में कौन रहता है इसकी जानकारी ना प्रबंधन को है और ना ही जिला प्रशासनको.
सेवानिवृत्त कर्मियों ने पीएम से मिलने का समय मांगा
एचइसी सेवानिवृत्त एवं वीआरएस कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मिलने का समय मांगा है. इस बाबत संघ के अध्यक्ष एम सिंह ने बताया कि एचइसी के सेवानिवृत्त कर्मी 20 वर्षो से प्रबंधन, विभिन्न राजनीति दलों के प्रतिनिधि से फरियाद करते रहे हैं,
लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिलता आ रहा है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों की मुख्य मांगों में पेंशन देने, बकाये का भुगतान एकमुश्त करने, चिकित्सा सुविधा देने, वृद्धा आश्रम का निर्माण करना शामिल है.
