21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड मे बिजली विभाग का कारनामा व्यापारी को थमाया 55 करोड़ से ज्यादा का बिल

रांची : बिजली विभाग के कारनामे से कडरू उपकार नगर स्थित किराना दुकानदार कृष्णा प्रसाद के घर में कोहराम मच गया. एक साधारण किराना दुकानदार को बिजली विभाग ने 55 करोड़ 49 लाख 88 हजार 36 रुपये का बिल थमा दिया. बिजली बिल देख कर कृष्णा प्रसाद के होश उड़ गये. पूरी संपत्ति बेच देने […]

रांची : बिजली विभाग के कारनामे से कडरू उपकार नगर स्थित किराना दुकानदार कृष्णा प्रसाद के घर में कोहराम मच गया. एक साधारण किराना दुकानदार को बिजली विभाग ने 55 करोड़ 49 लाख 88 हजार 36 रुपये का बिल थमा दिया.
बिजली बिल देख कर कृष्णा प्रसाद के होश उड़ गये. पूरी संपत्ति बेच देने पर भी बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सकते थे. वहीं, विभाग ने उन्हें 31 मई तक बिल जमा करने का निर्देश दिया था.
गलत रीडिंग की : कृष्णा प्रसाद के भाई जितेंद्र प्रसाद ने बताया : मीटर रीडर ने पता नहीं कैसे रीडिंग की और गलत बिल थमा दिया.
उन्होंने बताया कि जब इसकी शिकायत मीटर रीडर अजय कुमार व प्रवीण कुमार से की गयी, तो उन्होंने कहा कि मामला ले-देकर सेटल कर लेते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने दो लाख रुपये घूस की मांग की. जितेंद्र ने बताया : नियमित रूप से बिल जमा किया जाता रहा है.
700-800 रुपये प्रतिमाह बिल आता है. बाद में इसकी शिकायत जन संवाद केंद्र 181 पर और अरगोड़ा के सहायक अभियंता से भी की गयी. अरगोड़ा के सहायक अभियंता राजकुमार व बिलिंग कंपनी बिप्स के अधिकारी कृष्णा प्रसाद की दुकान पर गये. बिल को देखा, गड़बड़ी पायी. फिर सुधार कर 10,500 रुपये का बिल दिया गया है.
कोट
सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की वजह से गलत बिल निकला. जैसे ही मामला संज्ञान में आया, तत्काल सुधार कर 10,500 रुपये का बिल दिया गया है. बिप्स के दोनों मीटर रीडर अजय कुमार व प्रवीण कुमार को हटा दिया गया है. दरअसल, बिलिंग का काम बिजली वितरण कंपनी आउटसोर्स के जरिये बिप्स कंपनी से कराती है. दोनों कर्मचारी भी बिप्स के ही थे.
– राजकुमार, सहायक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें