Advertisement
राज्य के 11 नगर निकायों में मतदान जारी
रांची : राज्य के 10 जिलों के 11 नगर निकायों में मंगलवार को मतदान होगा. आठ नगर निकायों और पांच नगर निकायों के वार्डो (जहां उप चुनाव होने हैं) में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. मतदाताओं को इवीएम में नोटा का विकल्प भी मिलेगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त शिव […]
रांची : राज्य के 10 जिलों के 11 नगर निकायों में मंगलवार को मतदान होगा. आठ नगर निकायों और पांच नगर निकायों के वार्डो (जहां उप चुनाव होने हैं) में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे.
मतदाताओं को इवीएम में नोटा का विकल्प भी मिलेगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत ने बताया : नगर परिषद फुसरो के वार्ड 28, आदित्यपुर नगर परिषद के वार्ड नौ और देवघर नगर निगम के वार्ड तीन में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.
इस वजह से यहां चुनाव नहीं होंगे. मंगलवार को कुल 226 वार्डो में 1383 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. आठ नगर निकायों में सभी वार्डो के अलावा मेयर/ अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जायेंगे. निकायों के मेयर पद के लिए 72 और अध्यक्ष पद के लिए 110 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वार्ड पार्षद के 1901 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा.
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
शिव बसंत ने बताया : पूरी पारदर्शिता से स्वच्छ चुनाव कराने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है. सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ तालमेल बना कर काम किया जा रहा है.
किसी भी तरह की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. एडीजी ऑपरेशन एसएन प्रधान ने बताया कि विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. जिलों में आवश्यकता के मुताबिक फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. मुख्यालय से भी नजर रखी जा रही है.
नगर निगम उपचुनाव के तहत 26 मई को वार्ड नंबर-39 के पार्षद चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. कुल 19 बूथ बनाये गये हैं. चार प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार, मंजु वर्मा, राजेश कुमार व अमित कुमार चुनाव मैदान में हैं. वार्ड नंबर-39 में 16 हजार 424 मतदाता वोट डालेंगे. इसको लेकर पेट्रोलिंग पार्टियों को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम से रवाना किया गया.
कुल दस बसों की व्यवस्था की गयी थी. समाहरणालय के कमरा नंबर 505 में चुनावकर्मियों को डीसी मनोज कुमार ने आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सारे चुनावकर्मी समय से अपने बूथ पर पहुंच जायें. निर्धारित समय के अंदर मॉक पोल करायें, ताकि सारे इवीएम सही हो जायें. कहीं देर होने की शिकायत न मिले. उन्होंने कहा कि 19 बूथों पर बीएलओ की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है, ताकि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वो तत्काल जुड़ जायें. चुनाव सुबह सात बजे शुरू होगा. सारे मतदानकर्मियों को मतदान सामग्रियां बांटी गयीं.
इस दौरान जगजीत सिंह, रामलखन गुप्ता, पूनम झा, श्वेता गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तीन जोनल दंडधिकारी व गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, 19 पीठासीन पदाधिकारी, 57 मतदान पदाधिकारी मतदान कार्य में लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement