त्रमछली से मिलता-जुलता है बच्ची का चेहरात्ररबर डॉल जैसी बेबी की त्वचा सांप के जैसीएजेंसियां, अमृतसरअमृतसर में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है, जिसे डॉक्टर ‘प्लास्टिक बेबी’ बता रहे हैं. बच्ची की त्वचा रबड़ की तरह है, जो किसी सांप की त्वचा जैसी है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऐसे बच्चे विरले होते हैं. करीब छह लाख बच्चों में एक बच्चा इस तरह का पैदा होता है. इस तरह के बच्चों को विज्ञान की भाषा में कोलोडियन बेबी कहा जाता है. इस बच्ची का जन्म अमृतसर से 240 किलोमीटर दूर राजासांसी इलाके के गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्र वार को हुआ.बच्ची की देखभाल करनेवाले डॉक्टरों ने बताया कि यह बिल्कुल रबड़ की डॉल की तरह है. इसका चेहरा मछली से मिलता-जुलता है. अगर कोई इस बच्ची को छूने की कोशिश करता है, तो वह रोने लगती है. इस बच्ची का आंखें और होंठ बिल्कुल लाल हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर है.ऐसे बच्चों की त्वचा 15 से 30 दिनों में अपने आप निकलने लगती है. ऐसे में इन्फेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है. इन्फेक्शन का डर जिंदगी भर रहता है. और एक बार इन्फेक्शन हो जाये, तो बच्चे की मौत तक हो सकती है. इससे पहले वर्ष 2014 में भी एक प्लास्टिक बेबी ने जन्म लिया था. तीन दिन बाद ही उसकी मौत हो गयी थी.
BREAKING NEWS
पंजाब में जन्मी ‘प्लास्टिक बेबी’
त्रमछली से मिलता-जुलता है बच्ची का चेहरात्ररबर डॉल जैसी बेबी की त्वचा सांप के जैसीएजेंसियां, अमृतसरअमृतसर में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है, जिसे डॉक्टर ‘प्लास्टिक बेबी’ बता रहे हैं. बच्ची की त्वचा रबड़ की तरह है, जो किसी सांप की त्वचा जैसी है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऐसे बच्चे विरले होते हैं. करीब छह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement