रांची, प्रणव : राज्य सरकार ने वर्ष 1984 सिख विरोधी दंगा के 41 पीड़ितों को एक करोड़ 85 लाख 31 हजार 483 रुपये का मुआवजा राशि देने की स्वीकृति दी है. पीड़ितों को 39 वर्ष बाद मुआवजा राशि मिलेगी. इस संबंध में गृह विभाग ने महालेखाकार व संबंधित जिलों के उपायुक्त को पत्र लिख पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए राशि आवंटित किये जाने की जानकारी दी है. इसके तहत रांची के छह पीड़ितों को 11.39 लाख रुपये, रामगढ़ के एक पीड़ित को 36 लाख, पलामू के दस पीड़ितों को 17,88,743 रुपये व बोकारो के 24 पीड़ितों को एक करोड़ 20 लाख 5740 रुपये मुआवजा राशि दी. उक्त मुआवजा राशि सिख विरोधी दंगा आयोग के जस्टिस डीपी सिंह की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने दी है. इसकी पुष्टि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने की हैं.
इनको मिलेगा मुआवजा की राशि
नाम -- जिला -- राशि
महेंद्र सिंह (पिता : हाकिम सिंह) -- रांची -- 3.50 लाख
गुरुदयाल सिंह (पिता : करतार सिंह) -- रांची -- 10 हजार
अजीत कौर (पति : स्व. प्रताप सिंह) -- रांची -- तीन लाख
गुरुचरण कौर (पति : स्व. मन सिंह बग्गा) -- रांची -- एक लाख
अरमिक सिंह (पिता : स्व. इस्सर सिंह) -- रांची -- 62 हजार
बालदेव सिंह (पिता :स्व. बेअंत सिंह) -- रांची -- 3.15 लाख
हरविंदर सिंह (पिता : स्व. हरवंश सिंह) -- रामगढ़ -- 36 लाख
इंदर सिंह ठकराल (पिता : स्व. हरि सिंह) -- पलामू -- चार लाख
प्रतिपल सिंह (पिता : स्व. बलवंत सिंह) -- पलामू -- 4,81,543
चरणजीत सिंह (पिता : स्व. बलवंत सिंह) -- पलामू -- एक लाख
मनजीत सिंह (पिता : स्व. अवतार सिंह) -- पलामू -- 1.15 लाख
कुलदीप सिंह (पिता : स्व. हरनाम सिंह) -- पलामू -- एक लाख
कुलदीप सिंह (पिता : स्व. हरनाम सिंह) -- पलामू -- 90 हजार
गोपाल सिंह (पिता : स्व. दर्शन सिंह) -- पलामू -- एक लाख
गोपाल सिंह (पिता : स्व. दर्शन सिंह) -- पलामू -- 25 हजार
निर्मल सिंह (पिता : स्व. सूरत सिंह) -- पलामू -- 35 हजार
जगजीत सिंह (पिता:स्व. इंद्रजीत सिंह डिंपल) -- पलामू -- 3.42 लाख
अरविंद कुमार (पिता : स्व. सुरेंद्र सिंह) -- बोकारो -- 5.64 लाख
हरपाल सिंह (पिता : स्व. गुरुदयाल सिंह) -- बोकारो -- 1.30 लाख
अजीत सिंह (पिता : स्व. बहादुर सिंह) -- बोकारो -- पांच लाख
हरजीत सिंह (पिता : कर्नल सिंह) -- बोकारो -- तीन लाख
सरबजीत सिंह (पिता : स्व. कुलवंत सिंह) -- बोकारो -- 1.50 लाख
जगजीत सिंह सोढ़ी (पिता : स्व. गुरुबक्श सिंह सोढ़ी) -- बोकारो -- 524740
बलबिंदर कौर (पति : स्व. निर्मल सिंह) -- बोकारो -- 2.50 लाख
मुखतार सिंह (पिता : कुंदन सिंह) -- बोकारो -- 2.90 लाख
जीत सिंह (पिता : स्व. गुरुदेव सिंह) -- बोकारो -- दो लाख
सुरेंद्र कौर (पति : स्व. निरंजन सिंह) -- बोकारो -- दो लाख
सुरजीत सिंह (पिता : स्व. हाजरा सिंह) -- बोकारो -- 10 लाख
भवनीत सिंह (पिता : स्व. देवेंद्र सिंह बिंदरा) -- बोकारो -- 49 हजार
अमरजीत कौर (पति: स्व. जसवंत सिंह) -- बोकारो -- छह लाख
मनजीत सिंह (पिता : स्व. नरेंद्र सिंह) -- बोकारो -- दो लाख
जरनैल सिंह -- बोकारो -- 90 हजार
बलदेव सिंह -- बोकारो -- तीन लाख
दर्शन कौर (पति : स्व. स्वर्ण सिंह) -- बोकारो -- 25 हजार
जोगिंदर कौर (पिता : स्व. बलवंत सिंह) -- बोकारो -- 18 हजार
नवजीत सिंह (पिता : नरेंद्र सिंह) -- बोकारो -- एक लाख
सुरेंद्र सिंह (पिता : स्व. सरदार कुंदन सिंह) -- बोकारो -- 2.15 लाख
मनजीत कौर (पति : हरमेश सिंह) -- बोकारो -- तीन लाख
बलविंदर कौर (पति : स्व. अवतार सिंह) -- बोकारो -- 25 लाख
चरणजीत कौर (पति : स्व. संतोख सिंह) -- बोकारो -- तीन लाख
बलबिंदर कौर की दो बेटियां -- बोकारो -- 10 लाख
