रांची.जिला के 18 प्रखंड के 3,533 लाभुकों को रविवार को एक साथ अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया. सभी प्रखंड में स्थानीय जनप्रतिनिधि व वरीय पदाधिकारियों ने लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. नगड़ी के साहेर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं डीसी मंजूनाथ भजंत्री शामिल हुए. उन्होंने लाभुकों से बात की. लाभुकों ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आवेदन किया था. आज प्रशासन के सहयोग से उनका सपना पूरा हुआ. सोचे भी नहीं थे कि अपना घर बना पायेंगे. पहले हमलोगों का खपरैल घर था. वहीं, डीसी ने कहा कि जिनको किस्त का भुगतान किया गया है, वह जल्द अपने आवास का निर्माण करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

