25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : रांची जिला के 18 प्रखंड में 3,533 लाभुकों ने अबुआ आवास में किया गृह प्रवेश

जिला में अबुआ आवास योजना से पूरा हो रहा अपना घर का सपना, डीसी ने लाभुकों को सौंपी घर की चाबी

रांची. जिला के 18 प्रखंड के 3,533 लाभुकों को रविवार को एक साथ अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया. सभी प्रखंड में स्थानीय जनप्रतिनिधि व वरीय पदाधिकारियों ने लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. नगड़ी के साहेर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं डीसी मंजूनाथ भजंत्री शामिल हुए. उन्होंने लाभुकों से बात की. लाभुकों ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आवेदन किया था. आज प्रशासन के सहयोग से उनका सपना पूरा हुआ. सोचे भी नहीं थे कि अपना घर बना पायेंगे. पहले हमलोगों का खपरैल घर था. वहीं, डीसी ने कहा कि जिनको किस्त का भुगतान किया गया है, वह जल्द अपने आवास का निर्माण करायें. आवास संपूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित कर उनका गृह प्रवेश भी कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि रांची में अबुआ आवास योजना अंतर्गत 13,065 लाभुकों को पहली, 11,724 लाभुकों को दूसरी और 8,468 लाभुकों को तीसरी किस्त का भुगतान किया जा चुका है. डीसी, जिला परिषद अध्यक्ष, सदस्य ने फीता काटकर लाभुक को गृह प्रवेश कराया. मौके पर डीडीसी दिनेश कुमार यादव, बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे. इधर, डीसी ने मंईयां सम्मान की लाभुकों से बात की. उन्हें ढाई हजार की सम्मान राशि से स्वावलंबी बनने को कहा. कुछ लाभुकों ने अंडा उत्पादन और बकरी पालन से आर्थिक रूप से मजबूत होने की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel