रांची: सर! पिछले एक माह से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, आज तक मेरी रशीद नहीं कटी…’ कुछ करिये ताकि, मेरी जमीन की रसीद कट जाये. बुधवार को बूटी मोड़ स्थित हलका कार्यालय में एक व्यक्ति ने अंचल सीओ प्रवीण प्रकाश से शिकायत की. श्री प्रकाश निरीक्षण करने वहां पहुंचे थे. उन्होंने देखा कि लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. लोगों को जैसे ही पता चला कि अंचल सीओ आये हैं, तो कई लोग उनसे शिकायत करने पहुंच गये.
उन्होंने सारे लंबित दस्तावेजों की जांच की. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि समय पर कार्यालय में रहें और बिना वजह किसी को न लौटायें. इसके बाद वह रातू रोड स्थित हलका कार्यालय पहुंचे. इन दोनों कार्यालयों के समक्ष लगी गंदगी को साफ करने का निर्देश दिया.
15,16 व 17 को भी कटेगी रसीद : अंचल सीओ श्री प्रकाश ने कहा कि 15, 16 व 17 जनवरी को भी हलका कार्यालय में रसीद कटेगी. वैसे तो हर माह मंगलवार, शुक्रवार व गुरुवार को रसीद काटी जाती है.