फोटो सुनील रांची प्रोविंस के 11 स्कूलों के 500 बच्चे हुए शामिलविभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गयासंवाददाता रांची उर्सुलाइन रांची प्रोविंस की दो दिवसीय क्रूस वीर रैली उर्सुलाइन कांवेंट में रविवार को संपन्न हुई. समापन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि, सिस्टर एलीन ने कहा कि क्रूस वीर जगत की ज्योति हैं. जो एक बार क्रूस वीर बन जाता है, वह आजीवन बना रहता है. वे यीशु के सैनिक हैं, जिन्होंने उनके पीछे चलने का संकल्प लिया है. रैली में 11 स्कूलों के 500 क्रूसवीर बच्चे शामिल हुए. आयोजन में सिस्टर पुष्पा, सिस्टर माइकल, सिस्टर बसंती, सिस्टर अगाथा, एलिजाबेथ कंडुलना, मटिल्डा बखला, मजेला कुजूर व अन्य ने योगदान दिया.विजेताओं के नामबाइबल क्विज : प्रथम खूंटी, द्वितीय रांची, तृतीय खेलारी.झांकी प्रतियोगिता : प्रथम लोहरदगा, द्वितीय डोड़मा, तृतीय इंग्लिश मीडियम स्कूल डोड़मा.भाषण प्रतियोगिता : प्रथम संत जोसफ मवि हेसाग, द्वितीय उर्सुलाइन प्राइमरी स्कूल रांची, तृतीय उर्सुलाइन मवि खूंटी.चित्रांकन : प्रथम इंग्लिश मीडयम स्कूल खेलारी, द्वितीय उर्सुलाइन मवि सुंडिल, तृतीय उर्सुलाइन मवि खूंटी.नृत्य प्रतियोगिता : प्रथम खूंटी, द्वितीय लोहरदगा, तृतीय रांची.
BREAKING NEWS
क्रूस वीर जगत की ज्योति हैं : सिस्टर एलीन
फोटो सुनील रांची प्रोविंस के 11 स्कूलों के 500 बच्चे हुए शामिलविभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गयासंवाददाता रांची उर्सुलाइन रांची प्रोविंस की दो दिवसीय क्रूस वीर रैली उर्सुलाइन कांवेंट में रविवार को संपन्न हुई. समापन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि, सिस्टर एलीन ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement