रांची : उरांव गैस एजेंसी पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उपभोक्ताओं ने एजेंसी के कार्यालय का घेराव किया. जम कर हंगामा भी किया. कई उपभोक्ता अपने साथ सिलिंडर भी लिये हुए थे. जब इसकी सूचना विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन (एसओआर) अशोक कुमार को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और गोदाम से गैस मंगा कर उपभोक्ताओं को दिया.
इस दौरान उपभोक्ताओं ने विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन को बताया कि पिछले कई महीनों से परेशानी हो रही है. होम डिलिवरी नहीं होती है. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि गैस न दे कर ब्लैक में बेचा जाता है. उनलोगों ने बताया कि बुकिंग के 15 से 20 दिनों बाद भी गैस की आपूर्ति नहीं की जाती है. एजेंसी का दूरभाष नंबर भी काम नहीं करता.
यही नहीं उपभोक्ताओं ने बताया कि उरांव गैस एजेंसी का कार्यालय कभी भी 12 बजे से पहले नहीं खुलता है. कभी-कभी गैस सिलिंडर शील नहीं रहती है. लोगों ने इस संबंध में विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन को लिखित शिकायत भी की है. उपभोक्ताओं की सारी बातों को सुनने के बाद एसओआर अशोक कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है. एसओआर ने एजेंसी के संचालक को तलब किया है.

