14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : इलाज में कोई कोताही नहीं बरतें

घायलों से मिलने रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, डॉक्टरों से कहा रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को सुबह 11 बजे रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. उन्होंने खूंटी सड़क दुघर्टना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. एक-एक घायल से मिल कर उनका हालचाल जाना. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश सिंह व इलाज कर रहे डॉक्टरों […]

घायलों से मिलने रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, डॉक्टरों से कहा
रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को सुबह 11 बजे रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. उन्होंने खूंटी सड़क दुघर्टना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. एक-एक घायल से मिल कर उनका हालचाल जाना. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश सिंह व इलाज कर रहे डॉक्टरों से घायलों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली.वार्ड में भर्ती एक बच्ची से भी दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. करीब आधे घंटे तक रिम्स में रहने के बाद मंत्री निकल गये.
मरीजों से मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने निदेशक से कहा कि अगर इलाज में कोई प्रशासनिक अड़चन आये, तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं. इलाज में कोई कोताही नहीं बरतनी है. उन्होंने कहा कि रिम्स के डॉक्टर बेहतर इलाज कर रहे हैं. घायलों के पहुंचते ही सीनियर व जूनियर डॉक्टर इलाज में जुट गये. समय पर इलाज मिलने से कई मरीजों की जान बच गयी. रिम्स में तेजी से सुधार हो रहा है.
रेलिंग पर बैठ कर निदेशक से की बात : स्वास्थ्य मंत्री ने ट्राॅमा सेंटर में रेलिंग पर बैठ कर निदेशक से बातचीत की. सूत्रों की मानें, तो मंत्री ने रिम्स निदेशक को रिम्स में और कैसे बेहतर सेवा मुहैया करायी जा सकती है, इसकी योजना के बारे में बातचीत की.
घायलों से मिले खूंटी के कांग्रेस नेता : प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के खूंटी जिलाध्यक्ष सोनू इमरान व भोला खान ने रिम्स जाकर खूंटी में हुई सड़क दुर्घटना के घायलों से मुलाकात की. हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें