22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आग से ब्लू सून गिफ्ट शॉप व गोदाम खाक, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

रांची : मेन रोड में पंजाब स्वीट्स के समीप स्थित ब्लू सून गिफ्ट शॉप में शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लग गयी. आग सबसे पहले दुकान की गोदाम में लगी. वहां से आग ने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. दुकानदार की सूचना पर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां […]

रांची : मेन रोड में पंजाब स्वीट्स के समीप स्थित ब्लू सून गिफ्ट शॉप में शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लग गयी. आग सबसे पहले दुकान की गोदाम में लगी. वहां से आग ने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. दुकानदार की सूचना पर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
तब तक गोदाम और दुकान में रखे लाखों रुपये के गिफ्ट व अन्य सामग्री खाक हो चुके थे. गनीमत रही कि ब्लू सून के पास की दुकान गो कलर्स और लाइफ मेडिको बच गयी. एक ओर जहां दमकल के कर्मियों ने तत्परता दिखायी, वहीं इन दुकान के मालिकों व कर्मियों ने भी एहतियात के तौर पर दुकान से सामान हटा लिया था. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बतायी जा रही है. आग बुझाने में दमकल की छह गाड़ियों के अलावा पानी के करीब 13 टैंकर लगे थे.
आपदा प्रबंधन मंत्री भी पहुंचे : घटना की जानकारी मिलने पर आपदा प्रबंधन मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल और अन्य अधिकारियों से रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली. साथ ही ऑपरेशन में लगे दमकल कर्मियों का हौसला बढ़ाया. मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि अगर एनडीआरएफ की जरूरत पड़े, तो उसे भी बुला लें. पूरे प्रकरण में हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सुनील तिवारी भी अपने दल के साथ तत्पर दिखे. मौके पर दुकानदार सौरभ से पदाधिकारियों ने आग लगने की वजह जानी. उसने भी शॉर्ट सर्किट का अंदेशा जताया है. हालांकि शाम तक हिंदपीढ़ी थाना में दुकानदार की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी थी.
पांच घंटे तक यातायात रहा ठप : अगलगी के कारण पुलिस ने सुजाता चौक से सर्जना चौक के बीच यातायात व्यवस्था को रोक दिया था, ताकि फायर ब्रिगेड व टैंकर को पानी लाने में परेशानी नहीं हो. इस वजह से सर्जना चौक से सुजाता चौक की ओर जानेवाली गाड़ियों को पुरुलिया रोड से कर्बला चौक के रास्ते बहू बाजार की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. वहीं, सुजाता चौक से मेन रोड की ओर आनेवाले वाहनों को भी बहू बाजार के रास्ते कांटा टोली की ओर भेजा जा रहा था. हालांकि आग पर काबू पाने के बाद मेन रोड में यातायात व्यवस्था को फिर से बहाल कर दिया गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
14 साल बाद सात लोगों की हत्या का आरोपी पकड़ाया
तुपुदाना़ तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम गांव के हजाम बस्ती में 28 फरवरी 2005 को सात लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में 14 वर्षों से फरार आरोपी कुसुम घांसी उर्फ टुसु नायक को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वह हजाम गांव का ही रहनेवाला है.
आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर ने बताया कि इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कुसुम घांसी उसी समय से फरार था. शुक्रवार को सूचना मिली कि कुसुम घर आया हुआ है. इसके बाद रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने बताया कि घटना के बाद वह कमाने के लिए बाहर भाग गया था. ज्यादा दिन होने के कारण सोचा कि पुलिस भूल गयी होगी, तब घर आया था. हत्याकांड में 17 लोगों के नाम सामने आये थे. इस केस में पूर्व में 10 लाेगों को गिरफ्तार कर चुकी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें