21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों का सपना पूरा करेगी सरकार : रामेश्वर

सिलागाईं में अमर शहीद वीर बुधू भगत की 228वीं जयंती समारोह सह विकास मेला चान्हो : वीर बुधू भगत का अंग्रेजों के विरुद्ध किया गया विद्रोह इतिहास में उल्लेखनीय है. इससे पहले इस तरह का विद्रोह नहीं हुआ था. जब बड़े-बड़े राजा-महाराजाओं ने अंग्रेजों के सामने घुटने टेक दिये थे तब इस बलिदानी पुरुष ने […]

सिलागाईं में अमर शहीद वीर बुधू भगत की 228वीं जयंती समारोह सह विकास मेला
चान्हो : वीर बुधू भगत का अंग्रेजों के विरुद्ध किया गया विद्रोह इतिहास में उल्लेखनीय है. इससे पहले इस तरह का विद्रोह नहीं हुआ था. जब बड़े-बड़े राजा-महाराजाओं ने अंग्रेजों के सामने घुटने टेक दिये थे तब इस बलिदानी पुरुष ने झारखंड में अंग्रेजों से लोहा लेने का काम किया था.
वे अंग्रेजों के सामने कभी झुके नहीं. यह हमारे लिए, राज्य के लिए व आदिवासियों के लिये गौरव की बात है. उक्त बातें राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कही. वे सोमवार को सिलागाईं में अमर शहीद वीर बुधू भगत की 228वीं जयंती समारोह में बोल रहे थे. इससे पूर्व मंत्री सहित अन्य लोगों ने लरका विद्रोह के महानायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. डॉ उरांव ने आगे कहा कि झारखंड का गठन भी आंदोलन से ही हुआ है.
लेकिन आज राज्य की क्या स्थिति है, यह किसी से छिपी हुई नहीं है. वर्तमान सरकार वीर बुधू भगत, बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू व चांद-भैरव के सपने को पूरा करने का प्रयास करेगी. उन्होंने शहीद के वंशजों के लिए विशेष योजना के तहत कार्य करने व भाषा-संस्कृति को बचाने के लिए लोगों से आगे आने की बात कही.
स्मारक समिति के अध्यक्ष डॉ दिवाकर मिंज ने वीर बुधू भगत की जीवनी पर प्रकाश डाला. जिप सदस्य हेमलता उरांव ने मंत्री को स्मारक समिति का नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. शिव उरांव ने समारोह में अनुपस्थित रहे स्थानीय विधायक बंधु तिर्की का संदेश पढ़ कर सुनाया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, विद्यासागर केरकेट्टा, भौवा उरांव ने विचाररखे. संचालन अल्फ्रेड मिंज व शिव उरांव ने किया. पद्मश्री मधु मंसूरी व अन्य कलाकारों ने नागपुरी गीत प्रस्तुत किये.
इस अवसर पर पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, कांग्रेस नेता सन्नी टोप्पो, जिप सदस्य बबीता सिंह, सुनील उरांव, सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा, प्रमुख भोला उरांव, वीर बुधू भगत स्मारक समिति के संरक्षक शिवपूजन भगत, प्रो रामकिशोर भगत, प्रो महेश भगत, गोपाल भगत, शंभु भगत, आशुतोष तिवारी, दिलीप सिंह, जुल्फान अंसारी, मो मोजिबुल्लाह, रामदेनी भगत, मो गफार, अजीत सिंह, रुक्मिणी भगत, सुनील मुंडा, महादेव उरांव, मोरहा उरांव, बंधु उरांव, मुन्ना प्रधान, चुमनु उरांव, श्याम उरांव, चारो पाहन, सूखैर पाहन, बुधवा टाना भगत, पुनई टाना भगत, जयराम टाना भगत, हरि नंदन भगत, मोरहा उरांव, सुनील उरांव, डीडीसी अनन्य मित्तल, बीडीओ विजय कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, डीएसपी मनोज कुमार, थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार, राणा जंगबहादुर सिंह सहित अधिकारी उपस्थित थे.
शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने की जरूरत : नवल किशोर
बेड़ो : करमचंद भगत कॉलेज के जनजातीय भाषा विभाग में सोमवार को लरका विद्रोह के प्रणेता अमर शहीद वीर बुधू भगत की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ वीर बुधू भगत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर प्रो नवल किशोर सिंह ने कहा कि हमें शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्हीं के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. हमें मिल कर शहीदों के सपनों को साकार करना होगा.
डॉ टीएनके सिंह ने कहा कि हमें वीर बुधु भगत की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए. डॉ वंदे खलखो ने वीर बुधु भगत की जीवन पर प्रकाश डाला. संचालन प्रो राजा सिंह व धन्यवाद ज्ञापन श्रीमंत चटर्जी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता उरांव, प्रमीला उरांव, सुनीता उरांव, मधुमती एक्का, इंदु मिंज, बिरसा उरांव, एस उरांव, अनिल उरांव, विजय उरांव, दशरथ उरांव, सुमित्रा उरांव, मोनिका उरांव, अंजली, पुनिया व मीना ने सहयोग किया.
लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
विकास मेला में विभागों द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मेला में कल्याण, आपूर्ति, समाज कल्याण, भूमि संरक्षण, गव्य विकास, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, जिला कृषि कार्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, मनरेगा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, दीनदयाल उपध्याय कौशल केंद्र सहित स्वयं सहायता समूह की ओर से प्रदर्शनी लगायी गयी थी.
कार्यक्रम के दौरान वीर बुधू भगत के वंशजों के अलावा अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज बीजूपाड़ा के अनुज कुमार व सिलागाईं के रौशन भगत, वीर बुधू भगत की जीवनी पर आधारित प्रखंड स्तरीय चित्रांकन, निबंध व भाषण प्रतोयोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें