22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठी सिविल सेवा मेंस का रिजल्ट जारी, 990 सफल

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने आखिरकार 15 फरवरी 2020 को छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. 326 पदों के लिए यह नियुक्ति परीक्षा आरंभ से ही विवादों में रही. पीटी का तीन बार संशोधित रिजल्ट के बाद अंतत: हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में उत्तीर्ण 6103 […]

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने आखिरकार 15 फरवरी 2020 को छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. 326 पदों के लिए यह नियुक्ति परीक्षा आरंभ से ही विवादों में रही. पीटी का तीन बार संशोधित रिजल्ट के बाद अंतत: हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में उत्तीर्ण 6103 उम्मीदवारों का ही रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया. आयोग द्वारा स्क्रूटनी में पाया गया कि उत्तीर्ण 6103 उम्मीदवारों में से 3822 उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल हुए हैं.

जारी रिजल्ट में 990 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये. इनमें अनारक्षित कैटेगरी में 180 पद के विरुद्ध 546 उम्मीदवार, एसटी कैटेगरी में 84 पद के विरुद्ध 256 उम्मीदवार, एससी कैटेगरी में 39 पद के विरुद्ध 118 उम्मीदवार, बीसी वन कैटेगरी में 21 पद के विरुद्ध 64 उम्मीदवार व बीसी टू कैटेगरी में दो पद के विरुद्ध छह उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं.
यूं रहा कट ऑफ मार्क्स : इस परीक्षा में अनारक्षित का कट अॉफ मार्क्स 508 रहा, जबकि बीसी वन का कट अॉफ मार्क्स 482, बीसी टू का कट अॉफ मार्क्स 506, एससी का कट अॉफ मार्क्स 435 अौर एसटी का कट अॉफ मार्क्स 421 रहा.
कुल पद 326 के तीन गुना के आधार पर 978 उम्मीदवार होते हैं, लेकिन 12 उम्मीदवार को एक समान अंक आने के कारण सफल उम्मीदवारों की संंख्या 990 पहुंच गयी. मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से एक फरवरी 2019 तक ली गयी थी. आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार की संभावित तिथि 24 फरवरी 2020 से रखी गयी है.
साक्षात्कार की संभावित तिथि 24 फरवरी से
326 पदों के लिए जेपीएससी में 2015-16 से चल रही प्रक्रिया
विभागवार वैकेंसी
विभाग पद
प्रशासनिक सेवा 143
वित्त सेवा 104
शिक्षा सेवा 36
सहकारिता सेवा 09
सामाजिक सुरक्षा सेवा 03
सूचना सेवा 07
पुलिस सेवा 06
योजना सेवा 18
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel