Advertisement
रांची : 3800 के जाली नोट के साथ युवक पकड़ाया
रांची/ बेड़ो : लापुंग पुलिस ने थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार से एक युवक मनोज उरांव को 3800 रुपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि मनोज लालगंज बाजार में नकली नोट से सामान खरीद रहा था. तलाशी लेने पर नकली के साथ असली नोट बरामद किये गये. […]
रांची/ बेड़ो : लापुंग पुलिस ने थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार से एक युवक मनोज उरांव को 3800 रुपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है.
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि मनोज लालगंज बाजार में नकली नोट से सामान खरीद रहा था. तलाशी लेने पर नकली के साथ असली नोट बरामद किये गये. दोनों नोट के अलावा एक बाइक को जब्त कर लिया गया. वह बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी का निवासी है़ उसकी निशानदेही पर अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हज हाउस के पीछे एक मकान से जाली नोट छापने की एक प्रिंटर मशीन, बिछावन के नीचे से 200 रुपये के 19 पीस जाली नोट व 6710 रुपये के असली नोट बरामद किये गये. मनोज इस मकान में किराया पर रहता था.
लापुंग थाना में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. डीएसपी ने बताया कि पहले भी जाली नोट चलाने के अारोप में मनोज को लोहरदगा जिला के भंडरा बाजार से पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है. जेल से निकलने के बाद वह फिर से जाली नोट के धंधे में जुट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement