23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अभी से ही फेल होने लगी बोरिंग गर्मी में लोगों के सूखेंगे हलक

राजधानी के कई इलाकों में जल संकट की स्थिति रांची : राजधानी में गर्मी ने अभी तक दस्तक नहीं दी है, लेकिन शहर के कई इलाकों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई मोहल्लों में बोरिंग फेल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं कई इलाकों में जल स्तर के नीचे […]

राजधानी के कई इलाकों में जल संकट की स्थिति
रांची : राजधानी में गर्मी ने अभी तक दस्तक नहीं दी है, लेकिन शहर के कई इलाकों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई मोहल्लों में बोरिंग फेल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं कई इलाकों में जल स्तर के नीचे जाने से बोरिंग से पानी भरने में परेशानी शुरू हो गयी है.
मोहल्ले में उत्पन्न हुए इस संकट को लेकर वार्ड पार्षदों ने निगम के अधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की अपील की है. पार्षदों ने कहा कि फरवरी के शुरुआत में ही जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, तो गर्मी के मौसम (मई-जून) में शहरवासियों का क्या होगा.
पिछले साल 400 जगहों पर टैंकरों से किया गया था पानी का वितरण : विगत तीन सालों से राजधानी में गर्मी के दिनों में जल संकट की
भयावह स्थिति देखने को मिल रही है. पिछले साल केवल रांची में 40 हजार से अधिक घरों की बोरिंग सूख गयी थी. बोरिंग फेल होने के कारण तीन लाख से अधिक की आबादी पूरी तरह से निगम के टैंकरों पर आश्रित हो गयी थी. निगम द्वारा प्रतिदिन 400 जगहों पर टैंकर से पानी का वितरण किया गया था. पानी भरने को लेकर लोग आपस में एक-दूसरे से उलझते भी नजर आये. किशोरगंज में तो पानी भरने को लेकर चाकूबाजी तक हो गयी थी.
वार्ड पार्षदों ने अधिकारियों से इसका निदान निकालने की अपील की
हरमू इलाके के कई घरों की बोरिंग जवाब देने लगी
गर्मी के दिनों में जहां शहर के एक बड़े हिस्से में जल संकट देखने को मिलता है. वहीं इस बार फरवरी माह में ही हरमू इलाके के कई घरों की बोरिंग ने जवाब देना शुरू कर दिया है. इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि दिन में तो बोरिंग से पानी निकलता ही नहीं है. इसलिए रात में मोटर चलाते हैं. पहले 40 मिनट में पानी का टंकी भर जाता था. अब चार से पांच घंटे मोटर चलाने पर टंकी भरता है.
स्वर्ण जयंती नगर में टैंकर से पानी बांटने की मांग
वार्ड 28 की पार्षद रश्मि चौधरी ने बताया कि स्वर्ण जयंती नगर के लगभग आधे घरों की बोरिंग ने जवाब दे दिया है. वहीं कई घरों की बोरिंग से मात्र एक से दो बाल्टी पानी निकल रहा है. यहां के लोग अब टैंकर से पानी बंटवाने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने निगम के अधिकारियों से प्रतिदिन इस मोहल्ले में टैंकर से पानी का वितरण करने की अपील की है.
वार्ड 28 के पार्षद अरुण कुमार झा ने कहा कि हर वर्ष हरमू के लोग गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते हैं. लेकिन निगम द्वारा इसका स्थायी हल नहीं निकाला जाता है. गर्मी में केवल टैंकरों से पानी का वितरण होता है. हमारी मांग है कि इस क्षेत्र में सप्लाइ पाइपलाइन से पानी की अापूर्ति की जाये, ताकि इस समस्या का परमानेंट हल निकल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें