इटकी : गढ़गांव में हुई गीता देवी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. उसकी हत्या के लिए गढ़गांव की ही एक महिला ने गांव के युवक को 40 हजार रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने गहन छानबीन कर मात्र दो दिन के अंदर इसमें शामिल साजिशकर्ता अमर साहू, सुपारी देनेवाली महिला अनीता देवी व हत्या के अारोपी शशि कुमार साहू व सुनील साहू को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. हत्या में प्रयुक्त मैगजीन लगा देशी पिस्टल, एक जिंदा गोली, एक खोखा व खून लगी चाकू के अलावा स्कूटी (जेएच01 बीएस-4635) बरामद किया है.
Advertisement
गीता देवी हत्या मामला : हत्याकांड में चार िगरफ्तार
इटकी : गढ़गांव में हुई गीता देवी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. उसकी हत्या के लिए गढ़गांव की ही एक महिला ने गांव के युवक को 40 हजार रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने गहन छानबीन कर मात्र दो दिन के अंदर इसमें शामिल साजिशकर्ता अमर साहू, सुपारी देनेवाली महिला अनीता […]
यह जानकारी डीएसपी संजय कुमार ने सोमवार को इटकी थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. डीएसपी के अनुसार हत्या का मुख्य कारण अनीता देवी के पति मुकेश साहू का गीता देवी के साथ अवैध संबंध होना है. पति का दूसरी अौरत के साथ अवैध संबंध अनीता देवी को नागवार गुजरा. उसने गीता देवी की हत्या के लिए अमर साहू को सुपारी दी.
गिरफ्तार सभी लोग गढ़गांव के ही रहने वाले हैं. शशि कुमार साहू के विरुद्ध अपराधिक घटनाओं में शामिल होने की जानकारी मिलने पर छानबीन की जा रही है. डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन में पुलिस निरीक्षक नीरज, थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास, लापुंग थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, अनि वाहिद अंसारी, सअनि अमर कुमार राम, अनुराधा भगत सहित अन्य शामिल थे.
युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या : बेड़ो. बेड़ो मंदिर टोली निवासी मंगल बाउरी (34) ने रविवार की रात घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका की पत्नी पूनम देवी ने पुलिस को बताया कि मंगल तनाव में रहता था और शराब भी पीता था.
वह ठेला में सामान बेच कर परिवार का भरण-पोषण करता था. रात में वह अपने कमरे में सोने चले गये थे. जबकि वह अपने चारों बच्चों के साथ अलग कमरे में सो गयी. सोमवार सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो दीवार तोड़ कर कमरे के अंदर जाने पर वह छत में फंदा लगाकर झूलते मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement