23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 200 से ज्यादा इंजीनियरों को मिलेगी प्रोन्नति

रांची : पथ निर्माण कैडर में नीचे से ऊपर पद तक 225 से ज्यादा इंजीनियरों को प्रोन्नति मिलेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. वहीं कनीय अभियंताअों को प्रोन्नति देने के लिए उनकी वरीयता को लेकर आपत्तियां भी मांगी गयी है. इसके अलावा सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता के पद पर भी प्रमोशन देने […]

रांची : पथ निर्माण कैडर में नीचे से ऊपर पद तक 225 से ज्यादा इंजीनियरों को प्रोन्नति मिलेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. वहीं कनीय अभियंताअों को प्रोन्नति देने के लिए उनकी वरीयता को लेकर आपत्तियां भी मांगी गयी है. इसके अलावा सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता के पद पर भी प्रमोशन देने के लिए वरीयता सूची मंगायी गयी है. पथ निर्माण विभाग में इसे लेकर विचार-विमर्श भी किया गया है. प्रमोशन के पूर्व इंजीनियरों पर लगे आरोपों को भी देखा जा रहा है. अफसरों से कहा गया है कि सारी सूची तैयार करें, ताकि दो माह से पहले इंजीनियरों को लंबित प्रोन्नति दी जा सके.
विभागीय अभियंताअों के मुताबिक 100 से ज्यादा कनीय अभियंताअों को प्रोन्नति दी जा सकेगी. 25-30 साल की सेवा के बाद भी इन्हें प्रोन्नति नहीं दी जा सकी है. योगदान से लेकर आज तक वे कनीय अभियंता के ही पद पर हैं. वहीं 50-60 सहायक अभियंताअों को प्रमोशन देने की तैयारी हो रही है. इन सहायक अभियंताअों को कार्यपालक अभियंता बनाया जायेगा. बड़ी संख्या में कार्यपालक अभियंता हैं, जिनका प्रमोशन लंबित है. उन्हें अधीक्षण अभियंता बनाना है. यह प्रयास किया जा रहा है कि एक ही बार सारे को प्रमोशन नहीं दें.
ऐसे में वरीयता के हिसाब से करीब 20 इंजीनियरों को अधीक्षण अभियंता बनाया जायेगा, जबकि मुख्य अभियंता के पद पर भी करीब 10 को प्रोन्नति दी जायेगी.
अभियंता प्रमुख के पद पर प्रमोशन देने पर विचार
झारखंड में पहली बार अभियंता प्रमुख पद पर भी प्रमोशन देने पर विचार किया जा रहा है. राज्य गठन के बाद यहां किसी भी अभियंता को अभियंता प्रमुख के पद पर प्रोन्नति नहीं दी गयी है, बल्कि इस पद का प्रभार दिया गया है. यहां अभियंता प्रमुख के चार पद सृजित हैं. चारों पदों में से अभी केवल एक ही पद पर प्रभारी व्यवस्था के तहत प्रभार दिया गया है. तीन पद खाली हैं. इस तरह चारों पदों पर प्रोन्नति देने पर विचार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें