Advertisement
रांची : हटिया ग्रिड हुआ अपग्रेड, लोगों को शटडाउन से मिलेगी राहत
ग्रिड का एक हिस्सा बंद रहने से सात घंटे बंद रही आपूर्ति रांची : हटिया ग्रिड की एक नंबर यूनिट में शनिवार को अपग्रेेडेशन का कार्य पूरा कर लिया गया. अब बिजली उपभोक्ताओं को फिलहाल शटडाउन की समस्या से राहत मिलेगी. इस कार्य को पूरा करने में करीब साढ़े छह घंटे लगे. इस दौरान करीब […]
ग्रिड का एक हिस्सा बंद रहने से सात घंटे बंद रही आपूर्ति
रांची : हटिया ग्रिड की एक नंबर यूनिट में शनिवार को अपग्रेेडेशन का कार्य पूरा कर लिया गया. अब बिजली उपभोक्ताओं को फिलहाल शटडाउन की समस्या से राहत मिलेगी. इस कार्य को पूरा करने में करीब साढ़े छह घंटे लगे. इस दौरान करीब सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही.
ग्रिड में बड़े पावर ट्रांसफॉर्मर के बंद रहने से राजधानी को 35 मेगावाट कम बिजली मिली. इस दौरान ग्रिड से जुड़े कांके, धुर्वा, मेकॉन, हटिया, तुपुदाना, डिबडीह, सेटेलाईट कॉलोनी और सेवा सदन से संबंधित फीडर को बिजली सप्लाई आंशिक तौर पर बंद रही. हरमू सहित कुछ अन्य इलाकों में लोगों को जरूरी काम निबटाने के लिए दोपहर के वक्त कुछ घंटे के लिए बिजली दी गयी. काम पूरा होने के बाद हाई टेंशन लाइन को चार्ज किया गया. इसके बाद दोपहर तीन बजे से आपूर्ति शुरू कर दी गयी. ज्ञात हो कि ग्रिड में सुबह आठ बजे से काम शुरू किया गया था.
काम पूरा होने के बाद दोपहर तीन बजे से आपूर्ति शुरू की गयी
ग्रामीण इलाकों में भी ठप रही आपूर्ति
हटिया ग्रिड में काम होने के चलते कई अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति काफी देर तक बंद रही. इससे नगड़ी, इटकी मांडर तक के इलाके में सुबह आठ बजे से लेकर करीब तीन बजे तक आपूर्ति प्रभावित रही. इसके अलावा धुर्वा, सिमलिया, रिंग रोड, दलादली, नयी सराय, बाजपुर, बिजुलिया, ललगुटवा, सपारोम, जाजपुर, कोलांबी, तुमसो, कटमकुली, परेपाख, तारूप, उषामातू, मलमांडू, हुरहुरी आदि क्षेत्रों में भी इस अवधि में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.
आधुनिक उपकरण लगाये गये
हटिया ग्रिड की एक नंबर यूनिट में पीएसडीएफ योजना के तहत ग्रिड के पुराने उपकरणों को मॉडर्न सिस्टम में अपग्रेड किया गया. ग्रिड में 33 केवी के तीन और 132 केवी के चार आइसोलेटर सहित लाइटनिंग अरेस्टर (एलए) को भी बदला गया. भविष्य में ग्रिड के मुख्य ट्रांसफॉर्मर में कुछ तकनीकी कार्यों को पूरा करने के चलते शटडाउन लिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement