Advertisement
रांची : ब्राउन शुगर तस्करी में पत्रकार को फंसा कर बनाया आरोपी, एसडीपीओ से मांगा जवाब
हजारीबाग रेंज के डीआइजी की रिपोर्ट में हुई पुष्टि कार्रवाई की चेतावनी रांची : चतरा जिला में इटखोरी थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के केस में पत्रकार रवि भूषण सिन्हा को फंसा कर आरोपी बनाया और उसे फरार बता दिया था. जबकि वह केस में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाना […]
हजारीबाग रेंज के डीआइजी की रिपोर्ट में हुई पुष्टि कार्रवाई की चेतावनी
रांची : चतरा जिला में इटखोरी थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के केस में पत्रकार रवि भूषण सिन्हा को फंसा कर आरोपी बनाया और उसे फरार बता दिया था.
जबकि वह केस में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाना पहुंचा था. वह पहले से ही थाना के पुलिस पदाधिकारियों से फोन पर लगातार संपर्क में था. उसने ही पुलिस को तस्करों के बारे सूचना दी थी. मामले की समीक्षा के दौरान यह खुलासा हुआ है.
वहीं, अनुसंधान में लापरवाही की बात सामने आने के बाद हजारीबाग रेंज के डीआइजी पंकज कंबोज ने टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम से जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर पुलिस मुख्यालय से अनुशासनिक कार्रवाई के लिए अनुशंसा की चेतावनी भी एसडीपीओ को दी है. डीआइजी ने रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय के पास भी भेज दी है.
क्या है मामला : चतरा जिला के इटखोरी थाना में 15 जून 2019 को जमादार ललन दूबे की शिकायत पर एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धारा में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. सभी पर अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने का आरोप था. केस में रवि भूषण सिन्हा के बचाव में उनकी पत्नी ने पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत की थी, लेकिन शिकायत की बिना जांच के ही टंडवा एसडीपीओ ने उसे दोषी करार दिया था.
शिकायत की जांच के बिना ही सुपरविजन रिपोर्ट दी
हजारीबाग डीआइजी ने समीक्षा रिपोर्ट में लिखा है कि चतरा एसपी के कार्यालय से केस में आवेदिका प्रियंका वर्मा की शिकायत जांच के लिए टंडवा एसडीपीओ को भेजा गया था. लेकिन शिकायत की जांच के बिना ही एसडीपीओ ने सुपरविजन रिपोर्ट 13 अगस्त 2019 को जारी कर दी.
डीआइजी की समीक्षा के दौरान दोनों सिपाही (जिनके बयान पर रवि दोषी पाया गया था) भी बयान से पलट गये. डीआइजी की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, रवि भूषण सिन्हा के कॉल डिटेल से भी यह स्पष्ट है कि थाना के पुलिसकर्मी घटना के दिन उसके संपर्क में थे. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रवि भूषण सिन्हा भी थाना पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement