रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड स्थित बिरला मैदान के पास मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सबसे पहले स्थानीय लोगों ने शव को देखा और फिर सुखदेवनगर थाने को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव की पहचान इंद्रपुरी निवासी अंकुश शर्मा, पिता संजय शर्मा के रूप में हुई है.
पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की हत्या पत्थर से कूचकर की गयी है और उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. मैदान के पास स्थित डंपयार्ड में शव होने की सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला की हत्या करने के बाद शव को बालू से ढक दिया गया था. हालांकि शव के कपड़े वहीं पड़े हुए थे. जब शव को बालू से बाहर निकाला गया तो मृतक के हाथ और पैर रस्सी से बंधे मिले.