Advertisement
रांची : बजट से महत्वाकांक्षी भारत के निर्माण में योगदान मिलेगा
रांची : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किये गये केंद्रीय बजट 2020-21 पर सेव द चिल्ड्रेन ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. बजट के कुछ हिस्सों काे संस्था ने सराहा है जबकि बाल संरक्षण व विकास के लिए इसमें और अधिक योगदान की बात कही है. अपनी ओर से जारी बयान में संस्था ने कहा […]
रांची : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किये गये केंद्रीय बजट 2020-21 पर सेव द चिल्ड्रेन ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. बजट के कुछ हिस्सों काे संस्था ने सराहा है जबकि बाल संरक्षण व विकास के लिए इसमें और अधिक योगदान की बात कही है. अपनी ओर से जारी बयान में संस्था ने कहा कि बच्चों की आवश्यकता, विशेष रूप से सबसे कमजोर लोगों के लिए अधिक राशि की जरूरत है. हालांकि बजट महिलाओं, एससी-एसटी और ओबीसी पर ध्यान केंद्रित करते हुए तैयार किया गया है. पिछले वर्ष राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना (एनसीएलपी) में कमी देखी गयी थी. हिंसा के बढ़ते मामलों और खासकर बच्चों के खिलाफ अपराध में वृद्धि, बाल संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों पर बजट में लगातार अनदेखी की जा रही है. वित्त वर्ष 2020-21 में 120 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
यह राशि देश के लिए इस लिहाज से कम है, क्योंकि यहां 14 वर्ष से कम उम्र के दस लाख से अधिक बच्चे हैं जो बाल श्रम के रूप में शोषण का सामना करते हैं. संस्था ने इस बात पर संतोष जताया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और पोषण संबंधी सहायता को बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक पहल की गयी है.
रांची : ओवरब्रिज के समीप के राजधानी के एक बड़े व्यवसायी के दो पुत्रों से रांची में वाटर पार्क खोलने के नाम पर 6़ 50 करोड़ रुपये ठगने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है़ आरोपी का नाम फैजान है़ बताया जाता है कि रुपये नहीं देने पर दोनों पीड़ितों के नाम से आरोपी ने एक लीगल नोटिस भिजवा दिया़ इसके बाद दोनों भाइयों ने पिता से बात की और घटना की जानकारी दी
उसके बाद लोअर बाजार में एक लिखित आवेदन दिया गया है़ आवेदन को चुटिया थाना में प्राथमिकी के लिए भेज दिया जायेगा़ आवेदन में कहा गया है कि फैजान नामक व्यक्ति दोनों भाइयों से वाटर पार्क खुलवा देने की बात कहते हुए काफी दिनों से संपर्क में था़ फैजान ने इस धंधे मेंकाफी मुनाफा होने की बात बतायी थी और पैसा लगाने काे कहा था़ इसकी जानकारी व्यवसायी के दोनों पुत्राें ने पिता को दी, तो उन्होंने वाटर पार्क में पैसा लगाने से मना कर दिया़ उसके बाद भी व्यवसायी पुत्र फैजान के संपर्क में थे़ जब फैजान अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका तब दोनों भाइयों पर6़ 50 करोड़ रुपये लेने का दावा करते हुए नोटिस भिजवा दिया़ इससे परेशान होकर व्यवसायी पुत्र थाना पहुंचे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement