Advertisement
रांची : तीन यूनियन ने आंदोलन की दी चेतावनी
सीवीओ कार्यालय की दोहरी नीति के कारण हो रहा नुकसान रांची : एचइसी के 189 तकनीकी कामगार वेतन वृद्धि, कामगारों तथा सुपरवाइजरों को प्रोन्नति नहीं मिलने से नाराज हैं. हटिया मजदूर यूनियन, हटिया कामगार यूनियन व जनता मजदूर यूनियन ने इसका विरोध किया है और जल्द ही आंदोलन करने की बात कही है. तीनों यूनियन […]
सीवीओ कार्यालय की दोहरी नीति के कारण हो रहा नुकसान
रांची : एचइसी के 189 तकनीकी कामगार वेतन वृद्धि, कामगारों तथा सुपरवाइजरों को प्रोन्नति नहीं मिलने से नाराज हैं. हटिया मजदूर यूनियन, हटिया कामगार यूनियन व जनता मजदूर यूनियन ने इसका विरोध किया है और जल्द ही आंदोलन करने की बात कही है. तीनों यूनियन के प्रतिनिधियों का कहना है कि एचइसी के तीनों निदेशक एवं सीवीओ जल्द बैठक कर इस मामले का समाधन निकालें, अन्यथा औद्योगिक शांति भंग होगी.
दूसरी ओर, कामगारों का कहना है कि एचइसी के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी कार्यालय ने जब कामगारों के प्रमाणपत्रों की जांच नहीं होने के कारण विजिलेंस क्लियरेंस नहीं दिया, तो एचइसी के अधिकारियों को विजिलेंस क्लियरेंस बिना प्रमाणपत्रों की जांच के क्यों दिया? अधिकारियों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए सीवीओ कार्यालय ने एचइसी प्रबंधन को निर्देश क्यों नहीं दिया? कामगारों का कहना है कि प्रमाणपत्रों की जांच कराने का अधिकार सीवीओ को नहीं है. लेकिन सीवीओ कार्यालय अपने अधिकारों से ऊपर उठ कर काम कर रहा है.
आखिर सीवीओ कार्यालय अधिकारियों के साथ मेहरबान क्यों है? यह सीवीओ कार्यालय की दोहरी नीति है. कामगारों का कहना है कि पूर्व के सीवीओ ने कभी भी अपने अधिकारों से उठ कर काम नहीं किया और न ही एक ही विषय पर दो तरह की नीति अपनायी. कामगारों का यह भी कहना है कि यदि एचइसी के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी डीओपीटी गाइडलाइन का उल्लंघन कर प्रबंधन के अधिकारों में दखल दे रहे हैं, तो एचइसी प्रबंधन सीवीओ के खिलाफ केंद्रीय सतर्कता आयोग में पत्र लिखे. वहीं, पूरे मामले को भारी उद्योग मंत्री एवं भारी उद्योग सचिव के समक्ष रखे. ऐसा नहीं करने से प्रबंधन भी इस मामले में कहीं न कहीं दोषी है.
जल्द निर्णय नहीं हुआ, तो होगा आंदोलन : जनता मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को यूनियन कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष रमेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि तकनीकी कामगारों के वेतन वृद्धि एवं कामगारों की प्रोन्नति के मामले में एक सप्ताह के अंदर समाधान नहीं निकाला गया, तो यूनियन नौ फरवरी को बैठक कर आंदोलन की घोषणा करेगी. बैठक में दिवाकर सेन, प्रेम सागर साहू, तरुण कुमार व अन्य थे
.
दिल्ली में एचइसी के प्रभारी सीएमडी से मिले राणा
एचइसी के प्रभारी सीएमडी से दिल्ली में हटिया प्रोजेक्टवर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान एचइसी कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की. श्री सिंह ने सीएमडी से कहा कि वर्ष 2017 से कामगारों का वेतन पुनरीक्षण लंबित है, जबकि भेल सहित अन्य उपक्रमों में वेतन पुनरीक्षण हो गया है.
ऐसे में कामगार औद्योगिक शांति बनाये रख कर उत्पादन वृद्धि कर रहे हैं. वहीं, वेलनेंस सेंटर में चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की कमी है, लेकिन न तो बहाली हो रही है और न ही रिटेंशन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक नये चिकित्सकों की बहाली नहीं होती है, पुराने चिकित्सकों को रिटेंशन पर रखा जाये. इस पर प्रभारी सीएमडी ने कहा कि उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रहा है. ऐसे में पैसे कहां से आयेंगे. इस पर श्री सिंह ने कहा कि पैसा कहां से आयेगा, वह हम बतायेंगे, लेकिन आप सभी निदेशकों के साथ एक बैठक बुलायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement