27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चीन के वुहान शहर से आने वाले सभी लोगों का लें सैंपल

चीन के अन्य शहरों से आने वाले लोगों में कोरोना का लक्षण मिलने पर ही सैंपल लें रांची : चीन में फैले कोराेना वायरस को लेकर भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने नया आदेश जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव डॉ बलराम भार्गव ने आदेश […]

चीन के अन्य शहरों से आने वाले लोगों में कोरोना का लक्षण मिलने पर ही सैंपल लें
रांची : चीन में फैले कोराेना वायरस को लेकर भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने नया आदेश जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव डॉ बलराम भार्गव ने आदेश जारी किया है कि चीन के वुहान शहर से आने वाले प्रत्येक लोगों का सैंपल संग्रहित कर जांच करना है, भले ही उनमें कोरोना वायरस का लक्षण नहीं दिखायी दे. वहीं वुहान को छोड़ कर चीन के अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों में कोरोना का लक्षण मिलने पर ही जांच सैंपल लिया जाये.
केंद्र सरकार का यह आदेश शनिवार को राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स को मिल गया. आदेश के अनुरूप रिम्स प्रबंधन ने यह फैसला लिया है कि सिर्फ चीन के वुहान शहर से अानेवाले लोगों का ही सैंपल जांच के लिए संग्रहित करना है. चीन के अन्य क्षेत्रों से आनेवालों का ब्लड सैंपल नहीं लेना है, जब तक कि मरीज में कोरोना से संबंधित किसी प्रकार का लक्षण नहीं दिखायी दे.
जांच के लिए ब्लड सैंपल देने के लिए भटकता रहा युवक : चीन से रांची आया एक युवक शनिवार को रिम्स में दिन भर स्वॉब व ब्लड जांच के लिए भटकता रहा. रिम्स अधीक्षक कार्यालय व माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में वह सैंपल के लिए आग्रह कर रहा था, लेकिन केंद्र सरकार के अादेश के मद्देनजर उसका सैंपल नहीं लिया गया. वह युवक वुहान से नहीं आया था. उसमें कोरोना से संबंधित किसी प्रकार कोई लक्षण भी नहीं था.
पुणे से आयी जांच रिपोर्ट, कोरोना की पुष्टि नहीं : चीन के शंघाई में पीएचडी कर रहे 29 वर्षीय छात्र के कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट शनिवार की शाम पुणे से रिम्स भेजी गयी. जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.
रिम्स के माइक्रो बायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डाॅ मनोज कुमार ने बताया कि दो दिन पहले जांच के लिए युवक का स्वॉब व ब्लड सैंपल पुणे भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं जिस छात्रा का ब्लड सैंपल शुक्रवार को रिम्स से पुणे भेजा गया है, उसकी रिपोर्ट सोमवार तक आने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें