Advertisement
रांची : अर्थव्यवस्था में छायी सुस्ती को दूर करने का प्रयास : चेंबर
टैक्सपेयर्स चार्टर बनाने की घोषणा का किया स्वागत रांची : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया. झारखंड चेंबर भवन में बजट को सुनने के लिए व्यापार एवं उद्योग जगत के कई लोग शामिल हुए. चेंबर सदस्यों ने हर जिले को निर्यात हब के रूप में विकसित करना, टैक्स निपटारे […]
टैक्सपेयर्स चार्टर बनाने की घोषणा का किया स्वागत
रांची : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया. झारखंड चेंबर भवन में बजट को सुनने के लिए व्यापार एवं उद्योग जगत के कई लोग शामिल हुए. चेंबर सदस्यों ने हर जिले को निर्यात हब के रूप में विकसित करना, टैक्स निपटारे के लिए विवाद से विश्वास स्कीम को लांच करना और इंडस्ट्री-कॉमर्स के विस्तार के लिए पर्याप्त फंड आवंटित करना सकारात्मक प्रयास बताया है. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि वर्तमान समय में अर्थव्यवस्था में छायी सुस्ती को दूर करने के लिए सामान्य व्यक्ति की आय में वृद्धि कैसे हो, इस बात पर विशेष फोकस किया गया है. टैक्सपेयर्स चार्टर बनाने की बात कहना स्वागत योग्य है.
व्यक्तिगत आयकर स्लैब में बदलाव सकारात्मक प्रयास है, लेकिन कॉरपोरेट टैक्स की दरों में भी कमी की आवश्यकता थी. रियल इस्टेट सेक्टर से कई क्षेत्र जुड़े हुए हैं, इसे बजट में इग्नोर किया गया है. नयी कंपनियों के लिए काॅरपोरेट टैक्स 15 फीसदी करना बेहतर है. मौके पर उपाध्यक्ष राम बांगड़, महासचिव धीरज तनेजा, मुकेश अग्रवाल, मनीष सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष दीपक मारू, आरके सरावगी, ललित केडिया, अंचल किंगर, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement