Advertisement
रांची : किसानों की ऋण माफी पर विचार होगा : बादल पत्रलेख
रांची : जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री पद का पदभार ग्रहण कर लिया. वे शाम चार बजे समर्थकों के साथ कार्यालय आये. वहां विभागीय सचिव पूजा सिंघल व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में विधायक […]
रांची : जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री पद का पदभार ग्रहण कर लिया. वे शाम चार बजे समर्थकों के साथ कार्यालय आये. वहां विभागीय सचिव पूजा सिंघल व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार रघुवर सरकार की अच्छी योजनाओं को चलाने पर विचार करेगी.
इन मुद्दों पर कैबिनेट में चर्चा होगी. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. किसानों की ऋण माफी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार हो रहा है. किसानों की ऋण माफी हमारा मुद्दा है. नयी बजट में सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा. श्री बादल ने कहा कि किसान का बेटा इस सीट पर बैठा है. किसानों का दर्द पता है. सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर और संवेदनशील है. किसानों के जीवन में बदलाव लाना है.
समर्थकों के साथ पहुंचे : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पदभार ग्रहण करने कांग्रेस के समर्थकों के साथ आये. नेपाल हाउस में 200 से अधिक कार्यकर्ता उनके साथ आये हुए थे. कार्यालय कक्ष में समर्थकों ने उनको मंत्री बनने की बधाई दी.
पंडा होंगे आप्त सचिव : बाहरी कोटे से कृषि मंत्री के आप्त सचिव राज्य प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी दीपांकर पंडा होंगे. शुक्रवार को उन्होंने बादल पत्रलेख के पदभार ग्रहण की तैयारी की जानकारी ली. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. श्री पंडा हाल ही में रिटायर हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement