रांची : यूजीसी ने सत्र 2018-19 अौर 2019-2020 के तहत नेशनल फेलोशिप (नि:शक्त) के लिए योग्य उम्मीदवारों से 29 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किया है. प्रत्येक वर्ष के लिए 200 विद्यार्थियों का चयन किया जाना है. इनमें 15 प्रतिशत एससी व 7.5 प्रतिशत एसटी के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेगा. चयन मेरिट के आधार व स्नातकोत्तर के अंक प्रतिशत के आधार पर होगा. आवेदन अॉनलाइन करना है.
Advertisement
नेशनल फेलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित
रांची : यूजीसी ने सत्र 2018-19 अौर 2019-2020 के तहत नेशनल फेलोशिप (नि:शक्त) के लिए योग्य उम्मीदवारों से 29 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किया है. प्रत्येक वर्ष के लिए 200 विद्यार्थियों का चयन किया जाना है. इनमें 15 प्रतिशत एससी व 7.5 प्रतिशत एसटी के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेगा. चयन मेरिट के आधार व […]
इस फेलोशिप के लिए वैसे भी उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जो विवि या संस्थान में नियमित रूप से एमफिल/पीएचडी कोर्स में नामांकन लिए हों. फेलोशिप की राशि पांच वर्ष के लिए देय होगी. सत्र 2018-19 के लिए एक अप्रैल 2018 या एमफिल/पीएचडी में नामांकन/रजिस्ट्रेशन की तिथि से तथा सत्र 2019-2020 के लिए एक अप्रैल 2019 या एमफिल/पीएचडी में नामांकन/रजिस्ट्रेशन की तिथि से मान्य होगा.
जेआरएफ के लिए प्रतिमाह 25 हजार रुपये व एसआरएफ के लिए प्रतिमाह 28 हजार रुपये फेलोशिप मिलेंगे. इसके अलावा कंटीजेंसी के रूप में जेआरएफ के लिए दो साल तक 10 हजार रुपये प्रति माह व एसआरएफ के लिए 20,500 रुपये प्रतिमाह राशि मिलेगी.
साइंस, इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को जेआरएफ में 12 हजार रुपये प्रतिमाह अौर एसआरएफ के लिए 25 हजार रुपये प्रतिमाह कंटीजेंसी मिलेंगे. दो हजार रुपये प्रतिमाह जरूरत पड़ने पर रीडर असिस्टेंट के लिए दिये जायेंगे. शोध कार्य के लिए आवास भत्ता केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत मापदंड के अनुरूप मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement