कार की चपेट में आने से घायल हो गयी थी युवती
रांची : हरमू में सात जनवरी की रात कार की चपेट में आने से नमिता नामक युवती घायल हो गयी थी. उस वक्त कार के मालिक ने इलाज का पूरा खर्च देने की बात कही थी.
लेकिन कुछ दिनों बाद वह खर्च देने से मुकर गया. इससे नाराज सैकड़ों महिला, पुरुष और युवक शुक्रवार की सुबह नौ बजे सड़क पर उतर आये और सहजानंद चौक पर प्रदर्शन करने लगे. सड़क के बीचोंबीच पुलिस की बैरेकेडिंग रख कर टायर में आग लगा दी गयी. साथ ही ईंट-पत्थर रख कर सड़क जाम कर दिया गया. इस कारण सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
इस दौरान राहगीरों से भी धक्का-मुक्की की गयी और वाहनों पर पत्थर फेंकने का प्रयास किया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद आक्रोशित लोग इलाज के खर्च के लिए आरोपी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. प्रदर्शनकारी तख्ती लिये थे, जिसमें लिखा था नमिता को इंसाफ दो.
नहीं सुनी पुलिस की बात : पुलिस ने लोगों को पहले समझाया कि पुलिस मानवता के आधार पर तुम्हें कुछ दिलवा सकती है. लेकिन आरोपी जाकर बेल ही ले लेता है, तब पुलिस क्या करेगी. पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत ही काम करेगी. हल्ला करने से कुछ नहीं होगा. टायर जलाकर जाम करने से क्या होगा. जब तक तुम लोग रहाेगे, हम भी रहेंगे. इससे बेहतर होगा कि चार लोग हमारे साथ थाना चलो. वहां बुलाकर बात करते हैं. इसके बावजूद लोग हटने को तैयार नहीं थे.
लोगों का यह भी आरोप था कि घटना के बाद उन्होंने कार चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था. तब कार के मालिक ने इलाज का पूरा खर्च देने का आश्वासन दिया था. शुरू में आरोपी ने पहले कुछ खर्च भी दिये. लेकिन जब दो से तीन लाख खर्च हो गये, तो रुपये देने से इनकार कर रहा है.