Advertisement
रांची : हाथियों ने घर ढाहे व फसल रौंदी
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है बेड़ो : प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों ने बुधवार की रात चरिमा व नगड़ी मुंडाटोली गांव में आशा मुंडा के कच्चे मकान को ध्वस्त किया. वहीं चरिमा गांव में एतवा धान के खलिहान में रखे धान खा गये. जुरा खेस व कुजा लकड़ा के गेहूं […]
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है
बेड़ो : प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों ने बुधवार की रात चरिमा व नगड़ी मुंडाटोली गांव में आशा मुंडा के कच्चे मकान को ध्वस्त किया. वहीं चरिमा गांव में एतवा धान के खलिहान में रखे धान खा गये. जुरा खेस व कुजा लकड़ा के गेहूं के फसल को खाया और रौंद दिया.
साथ ही प्राथमिक विद्यालय के रसोई के दरवाजे को तोड़ दी. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. पीड़ितों ने मामले की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की है.विभाग से हाथियों को भगाने की मांग की है. घटना की सूचना पर मुखिया बुधराम बाड़ा व उपमुखिया पंकज कुजूर सुबह गांव पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. प्रभावित लोगों को वन विभाग से नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement