34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

नयी कार्यकारिणी लगायेगी विलय पर मुहर, पार्टी विरोधी स्टैंड लेनेवाले नेता हो सकते हैं निष्कासित, आज क्षेत्र का दौरा करेंगे बाबूलाल मरांडी

रांची : झाविमो में जल्द ही नयी कार्यकारिणी का गठन होगा़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विदेश से लौट आये है़ं वह शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजधनवार में रहेंगे़ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी करेंगे़ विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद श्री मरांडी अब तक क्षेत्र नहीं गये है़ं सूचना के मुताबिक श्री […]

रांची : झाविमो में जल्द ही नयी कार्यकारिणी का गठन होगा़ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विदेश से लौट आये है़ं वह शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजधनवार में रहेंगे़ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी करेंगे़ विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद श्री मरांडी अब तक क्षेत्र नहीं गये है़ं सूचना के मुताबिक श्री मरांडी के राजधनवार से लौटते ही नयी कार्यकारिणी की घोषणा होगी़ नयी कार्यकारिणी भाजपा में विलय पर मुहर लगायेगी़ श्री मरांडी पार्टी संविधान के अनुसार विधिवत विलय की प्रक्रिया अपनाना चाहते है़ं इधर पार्टी के दो विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की विलय के पक्ष में नहीं है़ं
कार्यकारिणी के सदस्य विलय के लिए तैयार
झाविमो के अंदर पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्णय को लेकर सहमति बनाने का प्रयास किया गया है़ पार्टी नेताओं व जिलाध्यक्षों के बीच इसको लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया है़ सूचना है कि पार्टी के नेताओं ज्यादातर ने बाबूलाल मरांडी के निर्णय पर आस्था व्यक्त की है़ श्री मरांडी को निर्णय के लिए स्वतंत्र किया है़ ऐसे पार्टी नेताओं को कार्यकारिणी में शामिल किया जायेगा़
पार्टी विरोधी स्टैंड लेनेवाले नेता हो सकते हैं निष्कासित
पार्टी के निर्णय के विरोध में स्टैंड लेने वाले पार्टी नेताओं को निष्कासित भी किया जा सकता है़ नयी कार्यकारिणी से पहले ऐसे नेताओं का निष्कासन हो सकता है़ ऐसे नेताओं के पार्टी विरोधी गतिविधियों के आधार पर कार्रवाई की तैयारी की जा सकती है़
भाजपा में विलय की तस्वीर अभी साफ करने से बच रहे हैं बाबूलाल
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी फिलहाल भाजपा में विलय की तसवीर साफ नहीं करना चाहते हैं. अभी वह कोई स्पष्ट फैसला सुनाने से बच रहे है़ं गुरुवार को बातचीत में श्री मरांडी ने कहा : कई वर्षों से अटकलें लग रही है. कई दल चाहते हैं कि मैं पार्टी का विलय कर लू़ं भाजपा भी चाहती है. जब निर्णय लेंगे, तो सबको बुला कर बता देंगे.
उन्होंने कहा कि फिलहाल अपने क्षेत्र जा रहा हूं. क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देना है. श्री मरांडी ने कहा कि कोई यहां विलय चाहता है, तो कोई वहा. करना होगा, तो कार्यकर्ताओं को बुलाकर बातचीत करेंगे. यह पूछने जाने पर कि विधायक भी अब कह रहे हैं कि बाबूलाल मरांडी दो टूक बात करें, ऊहापोह की स्थिति साफ करें. श्री मरांडी ने कहा कि उनका बयान अखबारों में पढ़ रहा हूं. मुझसे कुछ नहीं कहा है. मीडिया में चल रही अटकलों पर कहा कि मीडिया अपनी बातें रखने को स्वतंत्र है़
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें