रांची : झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक राजीव रंजन ने शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित योजना भवन में समीक्षा बैठक की. बैठक में नाको (नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन) व राज्य सरकार के सहयोग से चलाये जा रहे ब्लड बैंकों को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया.
Advertisement
खून की उपलब्धता का पूरा ब्योरा डिस्प्ले करें ब्लड बैंक
रांची : झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक राजीव रंजन ने शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित योजना भवन में समीक्षा बैठक की. बैठक में नाको (नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन) व राज्य सरकार के सहयोग से चलाये जा रहे ब्लड बैंकों को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. राजीव रंजन ने […]
राजीव रंजन ने कहा कि ब्लड बैंकों का संचालन करने वालों को सभी मानकों का पालन करना है. ब्लड बैंक बाहर में खून की उपलब्धता का पूरा ब्योरा डिस्प्ले करें, ताकि लोगों को परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में अगर किसी प्रकार के विशेष उपकरण व मैनपावर की कमी है, तो इसकी जानकारी दें. उन कमियों को दूर किया जायेगा. शीघ्र ही झारखंड स्टेट एप्लीकेशन सेंटर की जल्द एक बैठक होगी, जहां रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का पंजीयन किया जायेगा.
राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को रक्तदान करने की अपील की जा रही है. मौके पर औषध निदेशक ऋतु सहाय, संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह, एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ एसएस पासवान, डिप्टी डायरेक्टर (ब्लड सेफ्टी) डॉ चंद्रप्रकाश चौधरी व असिस्टेंट डायरेक्टर जूली नीता व सुधीर कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement