28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :निरीक्षण के बगैर विभाग हो रहा खोखला: डीजीपी

रांची : डीजीपी कमल नयन चौबे ने एक पत्र जारी कर वरीय अधिकारियों को थाना व पुलिस लाइन का निरीक्षण करने का अादेश दिया है़ पत्र में कहा है कि सीनियर अफसर पुलिस लाइन व थानों का निरीक्षण नहीं करते, जिसके कारण विभाग खोखला होता जा रहा है़ यह भी लिखा है कि मैंने विभिन्न […]

रांची : डीजीपी कमल नयन चौबे ने एक पत्र जारी कर वरीय अधिकारियों को थाना व पुलिस लाइन का निरीक्षण करने का अादेश दिया है़ पत्र में कहा है कि सीनियर अफसर पुलिस लाइन व थानों का निरीक्षण नहीं करते, जिसके कारण विभाग खोखला होता जा रहा है़ यह भी लिखा है कि मैंने विभिन्न मुद्दों पर झारखंड पुलिस में सेवारत व रिटायर्ड अफसरों के साथ बैठक की थी, जिसमें उक्त बातें मेरे संज्ञान में आयी है़
उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रतिष्ठानों का निरीक्षण की व्यवस्था लगभग समाप्त हो गयी है. साथ ही पुलिस लाइन में एसपी की उपस्थिति व परेड इत्यादि नगण्य हो गये हैं. इसका असर विभाग पर पड़ा रहा है़
उन्होंने कहा कि सरकार के वैसे उपक्रम तथा संस्थाएं जहां बड़ी तादाद में कर्मी काम करते है़ं, वहां वार्षिक निरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है़ इसलिए संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी इसे गंभीरता से लेते है़ं मैंने स्वयं भारतीय सेना, आरपीएफ, केंद्रीय बल में वार्षिक निरीक्षण की गंभीरता को देखा है़ इस निरीक्षणों के बदौलत ही अनुशासन तथा प्रशासन सुचारू रूप से चलता है तथा विभिन्न फाइलें भी अपडेट रहती हैं, जो संगठन यानी विभाग को मजबूत करता है़
वर्तमान मेें मेरे व्यक्तिगत अनुभव तथा वरीय अधिकारियों के सुझाव को देखते हुए मैंने निर्णय लिया है कि थाना, पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल तथा एसपी कार्यालयों के निरीक्षण की मृत प्राय: व्यवस्था को पूरी तरह से जागृत करना है़ नक्सल अभियान व अपराध नियंत्रण के नाम पर व्यस्तता दिखाकर निरीक्षणों की अनदेखी नहीं की जा सकती़ अगर हम निरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण बिंदु की अनदेखी करते रहे तो आनेवाले वर्षों में खोखली पुलिस व्यवस्था नयी पीढ़ी को विरासत में मिलेगी़ एडीजी अनिल पाल्टा ने निरीक्षण संबंधी विस्तृत निर्देश तैयार किये है़ं जिसे सभी अधीक्षकों को भेजे जा रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें