Advertisement
झारखंड में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू
नयी दिल्ली : केंद्र ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित देश के 12 राज्यों में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड की शुरुआत कर दी है. खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी. पासवान ने कहा कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल को […]
नयी दिल्ली : केंद्र ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित देश के 12 राज्यों में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड की शुरुआत कर दी है. खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी. पासवान ने कहा कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल को प्रायोगिक आधार पर छह राज्यों के एक क्लस्टर में चलाया जा रहा है.
सरकार इस सुविधा को एक जून, 2020 से पूरे देश में लागू करना चाहती है. एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड पहल के तहत, राशन कार्ड लाभार्थी देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकता है. पासवान ने कहा कि लाभार्थी मौजूदा राशन कार्ड का उपयोग करते हुए इनमें से किसी भी राज्य में अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं. जिन 12 राज्यों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू की गयी है उनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा शामिल हैं.
दूसरे स्थानों पर लाभार्थी अपनी पात्रता का 50 प्रतिशत हिस्सा ही ले सकते हैं. मांग को पूरा करने के लिए राशन की दुकानों पर पर्याप्त खाद्यान्न आपूर्ति की जायेगी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एनएफएसए के तहत अभी तक 81.35 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले करीब 75 करोड़ लाभार्थियों को दायरे में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement